Skip to content
« Back to Glossary Index- पोलियो (Polio) एक संक्रामक रोग है जो पोलियो वायरस के कारण होता है. यह वायरस आमतौर पर दूषित भोजन या पानी के सेवन या फिर संक्रमित सतह को छूने से फैलता है. यह बीमारी मुख्य रूप से छोटे बच्चों को होती है. पोलियो का कोई इलाज नहीं है. नियमित टीकाकरण से संक्रमण को रोका जा सकता है.
- हर साल 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है.
- पोलियो के टीके की खोज जोनास एडवर्ड सॉल्क ने की थी. सॉल्क ने एक निष्क्रिय (मृ) पोलियो वैक्सीन (IPV) विकसित किया था. इसका इस्तेमाल पहली बार 1955 में किया गया था.
- इसके अलावा, डॉ अल्बर्ट साबिन ने एक जीवित (कमजोर) मौखिक पोलियो वैक्सीन (OPV) विकसित की थी. इसका इस्तेमाल पहली बार 1961 में किया गया था.
« Back to Glossary Index
www.sarkarilibrary.in
→