« Back to Glossary Index
  • ज्ञानपीठ पुरस्कार भारतीय ज्ञानपीठ न्यास द्वारा  भारतीय संविधान की आठवां अनुसूची के तहत शामिल 22 भाषाओंअंग्रेजी भाषा की साहित्यिक कृतियों के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने भारतीय नागरिकों को दिया जाता है.
  • यह पुरस्कार साल 1965 में पहली बार दिया गया था.
  • इस पुरस्कार में 11 लाख रुपये, वाग्देवी की कांस्य प्रतिमा, और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.
  • ज्ञानपीठ पुरस्कार को जननपीठ पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है।
  • 58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार 2023 :  गीतकार व उर्दू कवि गुलज़ार और संस्कृत विद्वान जगद्गुरु रामभद्राचार्य को
  • पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार साल 1965 में मलयालम के लेखक जी शंकर कुरुप को मिला था. यह पुरस्कार उन्हें उनके कविता संग्रह ‘ओडक्कुझल’ के लिए दिया गया था.
  • सुमित्रानंदन पंत ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले पहले हिंदी लेखक थे।
  • वर्ष 2017 के लिए 53वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से कृष्णा सोबती सम्मानित किया गया था
« Back to Glossary Index

ज्ञानपीठ पुरस्कार

Close Menu
www.sarkarilibrary.in
×

Cart