Report a question What's wrong with this question? You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 GS 10000+ Questions Quiz SARKARI LIBRARY MANANJAY MAHATO Daily 50 Questions Selected From 10000+ Question Bank 1 / 50 1. खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है, वह है RAS/RTS (Pre), 2010 (a) अरब सागरीय (b) आंतरिक अपवाह (c) अनिश्चित अपवाह (d) बंगाल की खाड़ी 2 / 50 2. किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतों (कीर्तन)को माध्यम बनाया ? [RRB ASM/GG 2004] (a) शंकरदेव (b) चंडी दास (c) ज्ञानदेव (d) चैतन्य महाप्रभु 3 / 50 3. टिड्डी चेतावनी संगठन स्थित है- (a) मैसूर (b) जोधपुर (c) लखनऊ (d) बीकानेर 4 / 50 4. सिंधु घाटी स्थल चन्हूदड़ो किस प्रदेश में है ? (a) राजस्थान में (b) सिंध में (c) मध्य प्रदेश में (d) उत्तर प्रदेश में 5 / 50 5. सिंधु घाटी सभ्यता की विकसित अवस्था में निम्नलिखित में से किस स्थल से घरों में कुँओं के अवशेष मिले हैं ? [UPPCS 2004] (a) हड़प्पा (b) लोथल (c) मोहनजोदड़ो (d) धौलावीरा 6 / 50 6. भारत का राष्ट्रपति किस प्रकार के आपातकाल की उद्घोषणा कर सकता है ? (a) राष्ट्रीय आपातकाल (b) राज्यीय संवैधानिक आपातकाल (c) वित्तीय आपातकाल (d) इनमें से सभी 7 / 50 7. पोर्ट डायमंड अवस्थित है- U.P. P.S.C. (GIC) 2010 (a) ऑस्ट्रेलिया में (b) श्रीलंका में (c) दक्षिण अफ्रीका में (d) जैरे में 8 / 50 8. किस मृदा में केशिका सबसे अधिक प्रभावशाली होती है? चिकनी मृदा, पांशु मृदा, बलुई मृदा, लोम मृदा, 9 / 50 9. भारत में किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना कोई व्यक्ति कब तक मंत्री पद पर आसीन रह सकता है ? [UPPCS 1992; BPSC 1994] (a) 3 माह तक (b) 6 माह तक (c) 1 वर्ष तक (d) जो राष्ट्रपति निर्धारित करे 10 / 50 10. निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में जिस क्रम में सेवा की उसमें निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है? [SSC 2015] (a) आर. वेंकट रमण, डा. शंकर दयाल शर्मा, ज्ञानी जैल सिंह, एन. एस. रेड्डी (b) एन. एस. रेड्डी, ज्ञानी जैल सिंह, आर. वेंकट रमण, डॉ. शंकर दयाल शर्मा (c) एन. एस. रेड्डी, डॉ. शंकर दयाल शर्मा, आर वेंकट रमण, ज्ञानी जैल सिंह (d) एन. एस. रेड्डी, आर. वेंकट रमण, ज्ञानी जैल सिंह, डॉ. शंकर दयाल शर्मा 11 / 50 11. भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान स्थित है- (a) झांसी (b) कानपुर (c) लखनऊ (d) बीकानेर 12 / 50 12. 'चौथ' क्या था? [SSC 2001] (a) औरंगजेब द्वारा लगाया गया एक धार्मिक कर (b) शिवाजी द्वारा लगाया गया एक मार्ग कर (c) अकबर द्वारा वसूल किया जानेवाला सिंचाई कर (d) पड़ोसी राज्यों पर शिवाजी द्वारा लगाया गया भूमि कर 13 / 50 13. प्रथम जैन संगीति कहाँ आयोजित की गई थी? A. पाटलिपुत्र B. वल्लभी C. मथुरा D. उज्जैन प्रथम जैन संगीति किस वर्ष में आयोजित की गई थी? (322 /300 ई.पू.) शासक : चन्द्रगुप्त मौर्य स्थान : पाटलिपुत्र अध्यक्ष : स्थूलभद्र विशेषता : जैन धर्म का दोसंप्रदायों में विभाजन मान श्वेतांबर दिगंबर द्वितीय जैन संगीति किस वर्ष में आयोजित की गई थी? 513/526 ई शासक : कुमारगुप्त-|| स्थान :वल्लभी, gujrat अध्यक्ष : देवर्धि क्षमाश्रमण 14 / 50 14. भारतीय संविधान में संशोधन होता है (a) धारा 361 के अनुसार (b) धारा 368 के अनुसार (c) धारा 386 के अनुसार (d) धारा 390 के अनुसार 15 / 50 15. संविधान के अंतर्गत भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों को हम कहां देख सकते हैं। (SSC, 2013) (a) भाग-1 (b) प्रस्तावना (c) भाग-III (d) भाग--IV 16 / 50 16. रॉस सागर कहाँ स्थित है? A) आर्कटिक में B) अंटार्कटिका में C) प्रशांत महासागर में D) हिंद महासागर में अंटार्कटिका ऐसा एकमात्र महाद्वीप है, जिसका कोई मूल निवासी नहीं है। 1959 की अंटार्कटिका संधि के अंतर्गत यह निर्णय लिया गया कि वहाँ का कोई भी भाग किसी देश विशेष का न होकर, सारी पृथ्वी का एक प्राकृतिक प्रदेश होगा, जिसका उपयोग विज्ञान अनुसंधान में होगा। अंटार्कटिका में व्हेल (Whale) और सील (Seal) पाये जाते हैं। यहीं पर पेंगुइन जैसे न उड़ने वाले पक्षी व ‘क्रिल मछली’ के झुंड पाये जाते हैं। यहाँ के उड़ने वाले पक्षियों में ‘अल्बाट्रोस’ तथा ‘पेट्रेल’ पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। अंटार्कटिका के ऊपर ओज़ोन रिक्तीकरण की प्रक्रिया 1980 के दशक में नासा के वैज्ञानिकों द्वारा प्रकाश में लाई गई। रॉस सागर – रॉस सागर अंटार्कटिका में विक्टोरिया लैंड और मेरी बियर्डलैंड के बीच दक्षिण-पश्चिम में अवस्थित है। रॉस सागर पृथ्वी का निर्जनतम क्षेत्र माना जाता है तथा इसे ‘गार्डन ऑफ ईडन‘ की संज्ञा भी प्राप्त है। रॉस सागर जैव विविधता, मानव अन्वेषण तथा वैज्ञानिक अनुसंधान की दृष्टि से एक अतुलनीय स्थान है। पर्यावरणीय सचेतता के कारण CCAMLR (Commission for the Conservation of Antarctic Marine Living Resources) द्वारा अक्तूबर 2016 में रॉस सागर को विश्व का सबसे बड़ा समुद्री संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है। 17 / 50 17. पृथ्वी के ऊष्मा बजट में ग्रीनहाउस प्रभाव का क्या महत्व है? a) यह ऊष्मा को अंतरिक्ष में जाने से रोकता है b) यह ऊष्मा को पृथ्वी की सतह पर लाता है c) यह पृथ्वी की सतह को ठंडा करता है d) यह ऊष्मा को अंतरिक्ष में बढ़ाता है भूकम्प का सर्वप्रथम जहां उद्भव होता है, उसे 'भूकम्प मूल' कहते हैं तथा जहां पर भूकम्पीय तरंगों को सर्वप्रथम रिकॉर्ड किया जाता है, उसे अधिकेंद्र (Epicentre) कहते हैं । कोकोस (COCOS) प्लेट मध्यवर्ती अमेरिका और प्रशांत महासागरीय प्लेट के बीच स्थित है। 18 / 50 18. इनमें से मल्ल महाजनपद की राजधानी क्या था ? (a) वाराणसी (b) कुशीनगर एवं पावा (c) सोत्थिवती (d) श्रावस्ती 19 / 50 19. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित है ? U.P.P.C.S. (Mains) 2003 (a) बोथनिया की खाड़ी - फ्रांस (b) बैफिन की खाड़ी -अर्जेंटीना (c) कारपेंटरिया की खाड़ी - कनाडा (d) टोन्किन की खाड़ी - वियतनाम 20 / 50 20. गौतम बुद्ध की पत्नी कौन थी? (a) यशोदा (b) मायादेवी (c) यशोधरा (d) प्रजापति गौतमी 21 / 50 21. निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ शोम्पेन जनजाति पायी जाती है ? [IAS 2009] (a) नीलगिरि पहाड़ियाँ (b) निकोबार द्वीप समूह (c) स्पिति घाटी (d) लक्षद्वीप द्वीप समूह 22 / 50 22. भारत की निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत श्रेणी केवल एक ही राज्य में फैली है? IAS, 1995; MPPSC, 2017 (a) अरावली (b) सतपुड़ा (c) अजंता (d) सह्याद्रि 23 / 50 23. भारत की खाद्य एवं पोषण सुरक्षा के संदर्भ में विभिन्न फसलों की 'बीज प्रतिस्थापन दरों' को बढ़ाने से भविष्य के खाद्य उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है। किंतु इसके अपेक्षाकृत बड़े/विस्तृत कार्यान्वयन में क्या बाध्यता है/बाध्यताएँ हैं? IAS, 2014 कोई भी राष्ट्रीय बीज नीति नहीं बनी है। निजी क्षेत्र की बीज कंपनियों की, उद्यान-कृषि फसलों की रोपण सामग्रियों और सब्जियों के गुणता वाले बीजों की पूर्ति में कोई सहभागिता नहीं है। निम्न मूल्य एवं उच्च परिमाण वाली फसलों के मामले में गुणता वाले बीजों के बारे में मांग-पूर्ति अंतराल है। नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये: (a) 1 और 2 (b) केवल 3 (c) 2 और 3 (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 24 / 50 24. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यीय संवैधानिक आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति करता है ? (a) अनु० 352 (b) अनु० 356 (c) अनु० 360 (d) अनु० 368 25 / 50 25. NITI Aayog की स्थापना कब हुई थी? a) 1 जनवरी 2015 b) 15 अगस्त 2015 c) 26 जनवरी 2015 d) 2 अक्टूबर 2015 राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्था (NITI - National Institution for Transforming India) नीति आयोग गठन – 1 जनवरी 2015 अध्यक्ष – PM of India सिंधुश्री खुल्लर नीति आयोग की पहली सीईओ थीं, अरविंद पनगढ़िया नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष हैं। 26 / 50 26. नदियों की लंबाई के अवरोही क्रम में गोदावरी, महानदी, नर्मदा व ताप्ती का सही अनुक्रम कौन सा है?IAS, 2003 (a) गोदावरी-महानदी-नर्मदा-ताप्ती (b) गोदावरी-नर्मदा-महानदी-ताप्ती (c) नर्मदा-गोदावरी-ताप्ती-महानदी (d) नर्मदा-ताप्ती-गोदावरी-महानदी 27 / 50 27. बांग्लादेश की मुद्रा क्या है? a) टका (Taka) b) रियाल (Riyal) c) रुपया (Rupee) d) डॉलर (Dollar) बांग्लादेश की राजधानी ढाका (Dhaka) है। बांग्लादेश की मुद्रा का नाम ‘टाका’ (Bangladeshi Taka) है। विश्व के सबसे बड़े डेल्टा – (गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा) पर स्थित है। बांग्लादेश (Bangladesh ) को ‘नदियों का देश’ कहते हैं बांग्लादेश की प्रमुख नदियों – गंगा-ब्रह्मपुत्र, मेघना,सुरमा ब्रह्मपुत्र को बांग्लादेश में ‘जमुना’ कहते हैं। जब जमुना गंगा से मिलती है तब इसका नाम ‘पद्मा’ हो जाता है। इसी पद्मा नदी से जब मेघना मिलती है तो नाम बदलकर ‘मेघना’ हो जाता है। बांग्लादेश का ‘कॉक्स बाज़ार’विश्व का सबसे बड़ा बलुई पुलिन (Sandy beach) है। बांग्लादेश का सबसे बड़ा पत्तन‘चटगाँव’ है। तटीय क्षेत्रों में सुंदरी नामक वृक्ष पाया जाता है। बांग्लादेश गुलाबी मोती व जूट उत्पादन के लिये प्रसिद्ध है। पर्यटक स्थल – पहाड़पुर स्थित ‘बौद्ध विहार के खंडहर’ ,’सुंदरबन’ 28 / 50 28. एंडीज पर्वत श्रेणी निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में स्थित है ? M. P.P.C.S. (Pre) 2012 (a) ऑस्ट्रेलिया (c) दक्षिण अमेरिका (b) यूरोप (d) उत्तर अमेरिका 29 / 50 29. निम्नलिखित में वह अंतिम बौद्ध राजा कौन था जो संस्कृत का महान विद्वान और लेखक था? [SSC 2002] (a) कनिष्क (b) अशोक (c) बिम्बिसार (d) हर्षवर्धन 30 / 50 30. सिक्ख गुरुओं से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए [UPSC 2004] बंदा बहादुर को गुरु तेगबहादुर ने सिक्खों का सैन्य प्रमुख नियुक्त किया। गुरु अर्जुनदेव सिक्खों के गुरु, गुरु रामदास के पश्चात् बने। गुरु अंगद / अंगदेव ने सिखों को उनकी अपनी लिपि गुरुमुखी दी। उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/ हैं ? (a) केवल 1 (b) 2 और 3 (c) 1 और 3 (d) 1 और 2 31 / 50 31. सिंधु घाटी स्थल बालाकोट का खोजकर्ता कौन था ? (a) मधुबाला एवं जगपति जोशी (b) जार्ज एफ डेल्स (c) जे.एस खत्री एवं एवं एम आचार्य (d) दयाराम सहनी 32 / 50 32. निम्नलिखित में से कौन-सा अभिलेख कलिंग नरेश खारवेल से संबंधित है ? (a) हाथीगुम्फा (b) जूनागढ़ (c) नानाघाट (d) नासिक 33 / 50 33. सारनाथ गौतमबुद्ध के जीवन से संबंधित है:- [A] जन्म [B] निवास [C] प्रथम उपदेश [D] मृत्यु 34 / 50 34. भारत में भारतीयों द्वारा 1881 में स्थापित हआ तथा उनके प्रबंध में चलनेवाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था [UPSC 2003] (a) हिन्दुस्तान कॉमर्शियल बैंक (b) अवध कॉमर्शियल बैक (c) पंजाब नेशनल बैंक (d) पंजाब एंड सिंध बैंक 35 / 50 35. निम्नलिखित में से कौन 'कायांतरित चट्टान समूह' से संबंधित नहीं है ? Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012 (a) नीस (b) बालुका पत्थर (c) चूना पत्थर (d) शेल रूपांतरित चट्टानें अन्य चट्टानों के रूप परिवर्तन के फलस्वरूप निर्मित होती हैं। मूल रूप में रूपांतरण शब्द 'Metamorphose' से लिया गया है, जिसका तात्पर्य होता है- रूप परिवर्तन । परतदार अथवा तलछटी तथा आग्नेय शैल में रूप परिवर्तन के फलस्वरूप रूपांतरित शैल का निर्माण होता है। रूपांतरित चट्टानों के पुनः रूपांतरण से बनी शैलों के उदाहरण हैं- स्लेट - फाइलाइट फाइलाइट → शिस्ट गैब्रो - सर्पेन्टाइन 36 / 50 36. संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी? [RRB 2005] (a) जवाहरलाल नेहरू (b) सच्चिदानंद सिन्हा (c) बी० आर० अम्बेडकर (d) सी० राजगोपालाचारी 37 / 50 37. 'सू' नहर जोड़ती है- U.P.P.C.S. (Pre) 1991 (a) तुरान और ओंटेरियो (c) सुपीरियर और मिशिगन (b) बंगाल और त्रिपुरा को (d) सुपीरियर और ह्यूरॉन को 38 / 50 38. जैन धर्म में 'पूर्ण ज्ञान' के लिए क्या शब्द है ? (a) जिन (b) रत्न (c) कैवल्य (d) निर्वाण 39 / 50 39. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- U.P.P.C.S. (Mains) 2005 सूची-I (नगर) सूची-II (उद्योग) अंशन ग्लासगो ओटावा शेफील्ड कटलरी कागज पोत निर्माण लोहा एवं इस्पात ABCD - 4321 ABCD - 1234 ABCD - 2341 ABCD - 3124 40 / 50 40. इनमें से कौन सा नगर वर्धन वंश का राजधानी था ? थानेश्वर कन्नौज पुरिका वल्लभी 41 / 50 41. Bathymetry का मुख्य उद्देश्य क्या है? A) पानी के अंदर महाद्वीप के आकार को बताना B) महासागरीय धाराओं का अध्ययन करना C) समुद्र के सतह के तापमान का मापना D) समुद्री जीवों का अध्ययन करना महाद्वीप के Bathymetry मैप और Tectonic मैप से इन शर्तों के पूरे होने की पुष्टि होती है Bathymetry मैप पानी के अंदर महाद्वीप के आकार को बताता है जबकि Tectonic मैप भूपर्पटी की आयु एवं प्रकार भ्रंश और ज्वालामुखीयों के बारे में बताता है Bathymetry मैप के लिए डाटा Seabed 2030 प्रोजेक्ट के द्वारा दिया गया है Seabed 2030 प्रोजेक्ट संपूर्ण समुद्री सतह को मापने की एक वैश्विक पहल है 42 / 50 42. सिंधु घाटी स्थल हडप्पा किस नदी के किनारे स्थित था ? रावी सिंधु दाश्क सतलज 43 / 50 43. इनमें से कौन सा नगर कदम्ब राज्य का राजधानी था ? थानेश्वर वैजयन्ती या वनवासी पुरिका वल्लभी 44 / 50 44. भारत का कौन सा राज्य गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है ? UP (RO/ARO), 2016 ,UPPSC (Mains), 2016 (a) हरियाणा (b) उत्तर प्रदेश (c) पंजाब (d) बिहार 45 / 50 45. पृथ्वी के अंदर पिघले पदार्थ को कहते हैं- Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006 (a) लावा (b) बेसाल्ट (c) ऑब्सीडियन (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं ज्वालामुखी उद्गार के समय भूगर्भ में स्थित तरल पदार्थ को मैग्मा कहते हैं। जब मैग्मा धरातल पर निस्सृत होता है, तो उसे लावा की संज्ञा दी जाती है। माउंट पिनाटुबो (फिलीपींस) की ऊंचाई लगभग 1485 मीटर है। माउंट किलिमंजारो की ऊंचाई लगभग 5895 मीटर है, तंजानिया में एक सुप्त ज्वालामुखी है।। माउंट कोटोपैक्सी (Ecuador.) की ऊंचाई लगभग 5911 मीटर है, ताल ज्वालामुखी फिलीपींस में स्थित है। इसकी ऊंचाई लगभग 311 मीटर है। 46 / 50 46. वायुमण्डल की कौन-सी परत दूरसंचार प्रणाली के लिए प्रयोग होती है ? Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013 (a) क्षोभमण्डल (ट्रोपोस्फियर) (b) समतापमण्डल (स्ट्रेटोस्फियर) (c) मध्यमण्डल (मेसोस्फियर) (d) आयनमण्डल (आयनोस्फियर) 47 / 50 47. अड्डू प्रवालद्वीप किस महासागर में स्थित है? 66th B.P.S.C. ( Re-Exam) (Pre) 2020 (a) अटलांटिक महासागर (b) आर्कटिक महासागर (c) भारतीय महासागर (d) पैसिफिक महासागर 48 / 50 48. भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएँ किसने चलाई ? (a) कुषाण (b) इण्डो-बैक्ट्रियन (c) शक (d) गुप्त 49 / 50 49. राष्ट्रीय एकता परिषद् का गठन कब किया गया? [BSSC 2018] (a) 1965 ई० (b) 1959 ई० (c) 1961 ई० (d) 1958 ई० 50 / 50 50. दक्षिणी आल्पस पर्वत मालाएं स्थित हैं- R.A.S. / R.T.S. (Pre) 1992 (a) ऑस्ट्रेलिया (b) दक्षिण अफ्रीका (d) न्यूजीलैंड (c) अंटार्कटिका Your score is Restart quiz General Studies (GK) Test Series 05 Post published:Updated on June 13, 2024