[gtranslate] Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Science 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1 / 501. अर्द्धचालकों में कौनसा बोंड होता है? कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक) 23-12-19 (a) आयनिक (b) सहसंयोजक (c) इलैक्ट्रोवैलेन्ट (d) को-ऑर्डिनेट 2 / 502. किसी मिश्र धातु की एक धातु यदि मर्करी है, तो वह धातु कहलाएगी। RRB Group-D 22-10-2018 (a) अमलगम (b) कांसा (c) सोल्डर (d) पीतल 3 / 503. दूध को दही में स्कंदित करने वाला एन्जाइम है- (a) रेनिन (b) पेप्सिन (c) रेजिन (d) सिट्रेट 4 / 504. स्तनधारियों में ----------------- RRB Group D 12.10.2018 (a) पंखों के साथ शुष्क और ग्रन्थि वाली त्वचा होती है (b) बालों के साथ ग्रन्थि वाली त्वचा होती है । (c) शल्क के साथ शुष्क और ग्रन्थि विहीन त्वचा होती है। (d) पंखों के साथ शुष्क और ग्रन्थि विहीन त्वचा होती है 5 / 505. फूल अध्ययन को कहते हैं-- [ JPSC 2003] (a) एन्थोलॉजी (b) एग्रोस्टोलॉजी (c) पैलिनोलॉजी (d) फीनोलॉजी 6 / 506. जानवरों के किस फाइलम (संघ) को फ्लैटवार्म (चपटे कृमि) भी कहा जाता है? RRB Group D 06.12.2018 ( Shift-III) (a) कोएलीनटेरेट (b) निमेटोडा (c) पोरीफेरा (d) प्लेटीहेलमिन्थिस 7 / 507. जब लोहे को ------------और......... के साथ मिश्रित किया जाता है तब हमें स्टेनलैस स्टील प्राप्त होता है- RRB Group-D 24-10-2018 (Shift-I) (a) Ni, Cr (b) Ni, Co (d) Ni, Cu (c) Ni, Ca 8 / 508. किसी प्रतिरोध से प्रवाहित होने वाली वैद्युत धारा के कारण उत्पन्न ऊष्मा - [ Bihar Police Constable ( 15.12.2013)] (a) वैद्युत धारा के वर्ग के समानुपाती होती है। (b) वैद्युत धारा के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है। (c) वैद्युत धारा के व्युत्क्रमानुपाती होती है । (d) समय के व्युत्क्रमानुपाती होती है । 9 / 509. एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है । जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल— [RRB ASM/GG, 2004, MPPSC, 2009] (a) बढ़ेगा (b) घटेगा (c) उतना ही रहेगा (d) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा 10 / 5010. असंगत को ज्ञात कीजिए- R.R. B. भोपाल (C.C.) परीक्षा, 2003 (a) मधुमेह (c) रिकेट (b) स्कर्वी (d) बेरी-बेरी 11 / 5011. निम्नलिखित में से किस जीव को सोशल इन्सेक्ट नहीं कहा जा सकता है? RRB NTPC Stage 1st 22.04.2016 (a) मधुमक्खी (c) टर्माइट (b) झींगर (d) चींटीं 12 / 5012. वंशागति का क्रोमोसोमवाद का सिद्धान्त किसने प्रस्तुत किया? Bihar Police Constable (12.01.2020) (a) वॉटसन एवं क्रिक (c) निरेनवर्ग एवं खुराना (b) बीडल एवं टाटम (d) सटन एवं बोवेरी 13 / 5013. Which protocol provides E-mail facility among different hosts? SMTP FTP SNMP telnet 14 / 5014. Which of the following is NOT a series of supercomputer PARAM that was developed by Indian scientists? RRB NTPC 8/2/2021 (Morning) (a) PARAM 8000 (b) PARAM BRAHMA (c) PARAM 8600 (d) PARAM MITRA 15 / 5015. एक एलिमेंट के एलोट्रोप की भौतिक विशेषताएँ भिन्न होती हैं क्योंकि वे / उनके RRB Group-D 31-10-2018 (a) इलेक्ट्रॉन की संख्या भिन्न होती है (b) बॉन्ड भिन्न प्रकार के होते है (c) न्यूट्रॉन की संख्या भिन्न होती है (d) परमाणुओं की संरचना भिन्न होती है 16 / 5016. ---------shortcut key is used in MS Excel 2010 to go to the insert tab. SSC Delhi Police 20/10/2022 (Evening) (a) ALT+T (b) ALT+I (c) ALT+F (d) ALT+N 17 / 5017. निम्न में से कौन सा हीमोग्लोबिन का एक प्राथमिक कार्य है ? SSC CHSL 25 January 2017 (a) ऊर्जा का उपयोग करना (b) रक्ताल्पता होने से रोकना (c) बैक्टीरिया का विनाश करना (d) ऑक्सीजन का वहन करना 18 / 5018. गुरुत्वाकर्षण की वजह से उत्पन्न होने वाले त्वरण का मूल्य -----------पर निर्भर नहीं होता है। RRB Group-D 08-10-2018 (Shift-II) (a) गुरुत्वाकर्षण G का स्थिरांक (b) नीचे गिरने वाली वस्तु का द्रव्यमान m (c) पृथ्वी की त्रिज्या R (d) पृथ्वी का द्रव्यमान M 19 / 5019. मवेशियों में मुँख और पैरों के रोग किसके कारण होते है? (a) कवक (b) पेनिसिलियम (c) विषाणु (d) जीवाणु 20 / 5020. कांच निम्नलिखित का मिश्रण है : R.R.B. रांची (Asst. Driv. ) परीक्षा, 2003 (a) क्वार्ट्ज और अभ्रक (b) बालू और सिल्ट (c) बालू और सिलिकेट (d) इनमें से कोई नहीं 21 / 5021. जल की संशुद्धि में कौन-सा रसायन प्रयुक्त होता है ? D.M.R.C. (J.S.C.) परीक्षा, 2003 (a) पोटेशियम सल्फेट (b) पोटेशियम परमैग्नेट (c) सल्फ्यूरिक अम्ल (d) नाइट्रिक अम्ल पोटेशियम परमैग्नेट का रासायनिक सूत्र KMnO₄ होता है। इसका रंग गहरा बैगनी होता है। पोटेशियम परमैग्नेट पानी में जीवाणुओं, अशुद्धियों, और धूल को नष्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है। पोटेशियम परमैग्नेट रोगनाशक के रूप में बीमार पौधों और मिट्टी के कीटाणुओं को नष्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है। 22 / 5022. मानव मस्तिष्क तुलनात्मक रूप से अधिक बुद्धिमान है बन्दर की तुलना में इस कारण: Librarian 2016 (a) अधिक रक्त की आपूर्ति (b) मस्तिष्क का आकर बड़ा होना (c) शरीर सतह क्षेत्रफल की तुलना में मस्तिष्क क्षेत्रफल अधिक होना (d) अधिक ऐंठन 23 / 5023. धातु आघातवर्द्धनीय और कोमल होती है क्योंकि: RRB Group-D 03-12-2018 (a) परमाणु घनिष्ट समूह बनाते हैं। (b) धातु चमक सकती है। (c) धातु के परमाणुओं की परतें एक-दूसरे पर फिसल सकती हैं। (d) धातु ध्वनि उत्पन्न करतें हैं । आघातवर्धनीयता (Malleability) : पदार्थों को हथौड़े से पीटकर या बेलकर (रोलिंग करके) आसानी से चपटा किया जा सकता है.आघातवर्धनीयता मुख्यतः सभी धातुओं में पाई जाती है. सोना, लोहा, अलुमिनियम, ताँबा, पीतल, चाँदी, सीसा आदि आघातवर्धनीय हैं.आधुनिक आवर्त सारणी के 1 से 12 तक के समूहों के तत्त्व भी आघातवर्धनीय हैं.सोने की पन्नी, उसके आघातवर्धनीयता के गुण के कारण ही सम्भव हो पाती है. इस गुण के कारण ही चांदी के वर्क बनाकर उनका उपयोग मिठाइयों को सजाने में किया जाता है.सोना (Au) सबसे अधिक आघातवर्धनीय (malleable) धातु है 24 / 5024. सिनेबार का रासायनिक सूत्र है? RPSC 2010 (a) HgS (b) PbS (c) CuO (d) MgSO4 सिनेबार (Cinnabar), पारे का एक विषाक्त अयस्क है. इसका रासायनिक सूत्र HgS है.यह ईंट जैसे लाल रंग का होता है और इसे सिंदूर के नाम से भी जाना जाता है.इसका इस्तेमाल गहने और आभूषण बनाने में किया जाता था.सिनेबार से सिंदूर और लाल पारा वर्णक भी बनाए जाते हैं. 25 / 5025. निम्नलिखित में से वह अंग कौन-सा है जिससे पानी, वसा तथा विभिन्न उपचय ( कैटाबोलिक) अपशिष्ट उत्सर्जित होते रहते हैं ?. SSC संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2010 (a) वृक्क (c) प्लीहा (c) डाइयूरेटिक (d) लाल ग्रंथि 26 / 5026. मधुमेह सामान्यतः किसका परिणाम है? RRB JE 2014 14.12.2014 (a) कम इन्सुलीन स्त्राव (c) कम इस्ट्रोजन स्त्राव (b) कम थायरॉक्सिन स्त्राव (d) इनमें से कोई नहीं 27 / 5027. दिये गये विकल्पों में से निम्नलिखित कथन के लिए सही विकल्प का प्रयोग करके रिक्त स्थान भरें ----------- एक सही मछली है। RRB Group D 16.10.2018 ( Shift-II ) (a) कैटल फिश (b) जैली फिश (c) डॉग फिश (d) साँप 28 / 5028. प्रोटीन क्या हैं? R.R.B. भुवनेश्वर (कसिंग इंस्पे) परीक्षा, 2005 (a) पॉलिपेप्टाइड्स (b) पॉलिएसिड्स (c) पॉथ्लएस्टर्स (d) पॉलिसैकेराइड्स 29 / 5029. कौनसा पदार्थ क्लोरीन के साथ गर्म करने पर ब्लीचींग पावडर देता है? RSMSSB LDC - 12/08/2018 (a) त्वरित चूना (b) बुझा चूना (c) चूना पत्थर (d) जिप्सम 30 / 5030. Ca(OH)2, किसका रासायनिक सूत्र है ? R.R. B. भुवनेश्वर (केसिंग इंस्पे.) परीक्षा,2005 (A ) लाइम स्टोन (b) स्लेक्ड लाइम (c) (ब्लीचिंग पाउडर (d) जिप्सम 31 / 5031. मछली निम्नलिखित की सहायता से सांस लेती है- D. M. R. C. परीक्षा, 2002 (a) फेफड़े (c) गिल (b) त्वचा (d) पंख 32 / 5032. कैल्शियम की आवश्यकता निम्नलिखित में किस निमित्त है? [BSSC 2015] (a) माँसपेशियाँ के कार्य करने (b) खून जमने (c) हड्डियों के विकास (d) उपरोक्त सभी 33 / 5033. किस धातु से बनाया मिश्र धातु हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बों में पुजों के काम में लिया जाता है? R.R. B. इलाहाबाद (असि. लोको पाय.) परीक्षा, 2007 (a) तांबा (b) लोहा (c) एल्युमीनियम (d) इनमें से कोई नहीं 34 / 5034. ----------वयस्क दैहिक कोशिका से क्लोन किया जाने वाला सबसे पहला स्तनपायी था । TAX Assistant Exam 2018 (14-10-2018) (a) गाय (c) कुत्ता (b) भेड़ (d) खरगोश 35 / 5035. स्तनपायी में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी होती है? SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2014 (a) कर्णपूर्व ग्रंथि (c) अग्न्याशय (b) यकृत (d) प्लीहा 36 / 5036. किस अम्ल का उपयोग सीसा संचायक बैटरी में किया जाता है? R.R. B. गोरखपुर (E.R.C./C.A./T.A./ (a) सल्फ्यूरिक अम्ल (b) हाइड्रोक्लोरिक (c) नाइट्रिक अम्ल (d) एसीटिक अम्ल 37 / 5037. ....के जमाव के कारण दृढ उत्तक की कोशिका भित्तियाँ मोटी होती है? RRB Group D 13.12.2018 (a) लिग्निन (b) क्यूटिकल उपचर्म (c) पेक्टन (d) सुबेरिन 38 / 5038. CaCO3 , की अभिक्रिया सल्फ्यूरिक अम्ल से कराने पर निम्नलिखित में से कौन सी गैस निकलती है? Constable Exam 2018 (1st Shift 15-07-2018) (a) H2S (c) CO2 (b) SO2 (d) NO2 39 / 5039. रबर को वल्कनित करने के लिए प्रयुक्त तत्व है- [BSSC 2016| (a) सल्फर (c) सिलिकॉन (b) ब्रोमीन (d) फॉस्फोरस 40 / 5040. टीका (वैक्सीनेशन) का आविष्कार किसने किया था ?(BSSC 2016] (a) जैम्स सिम्पसन (b) एडवर्ड जेनर (c) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग (d) क्रिस्टियन बर्नार्ड टीका (वैक्सीनेशन) का आविष्कार एडवर्ड जेनर ने 1796 में काऊपॉक्स सामग्री का उपयोग करके किया था, एडवर्ड जेनर चेचक के टीके के आविष्कारक थे। जेनर को अक्सर "इम्यूनोलॉजी का पिता" कहा जाता है 41 / 5041. बायोप्सी (Biopsy) सम्बन्धित है ? (a) मृत्यु का कारण जानने के लिए शव विच्छेदन करने से (b) बेहोशी की स्थिति में परीक्षण करने से (c) परीक्षण के लिए ऊतकों को शरीर से अलग करने से (d) हाइड्रोफोबिया का उपचार करने से 42 / 5042. फ्लोएम के ------------ अतिरिक्त निम्नलिखित में से अन्य सभी से मिलकर बना है RRB Group D 12.12.2018 ( Shift-II) (a) चालनी नलिकाएँ (b) फ्लोएम वाहिका (c) सहकोशिका (d) फ्लोएम तंतु 43 / 5043. कण विक्षोभ के प्रसार की दिशा के लम्बवत् ऊपर और नीचे दोलन करते है । यहाँ किस प्रकार की तरंगों पर 'चर्चा की गयी है? RRB Group-D 12-12-2018 (a) अनुदैर्ध्य (b) यांत्रिक (c) मूल (d) अनुप्रस्थ 44 / 5044. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है? RRB ALP & Tec (30-08-18 Shift-III) (a) फेनोल्फ्थेलिन साबुन के घोल में गुलाबी बन जाता है (b) गैर - मेटालिक ऑक्साइड प्रकृति में अम्लीय होते है । (c) नींबू में साइट्रिक अम्ल होता है। (d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड (NaOH) की क्षारीय प्रकृति सोडियम आयनों की उपस्थिति के कारण होती है। 45 / 5045. किस युग के दौरान डायनासोर फले-फूले ? RRB NTPC Stage 1st 29.04.2016 (a) प्रोटेरोजोईक इरा (b) पालेओजोईक इरा (c) सेनोजाइक इरा (d) मेसोजोइक इरा 46 / 5046. Which of the following is NOT an internal part of the computer? RRB NTPC 27/2/2021 (Evening) (a) RAM (b) Flash drive (c) Video card (d) Motherboard 47 / 5047. निम्न में से कौन सा जिंक का उच्चतम स्त्रोत है? RRB NTPC 07.04.2016 (a) अष्टभुज (b) बैंगन (c) मूली (d) दूध 48 / 5048. पोटेशियम धातु को आधिक्य वायु में जलाने पर निम्नलिखित में से कौनसा आक्साइड बनता है? RSMSSB LDC 2018 (9.08.2018) (a) K2O (b) K2O2 (c) KO (d) KO2 49 / 5049. यदि x का pH मान 9 है, तो ४ का pH मान 2 है, Z का pH मान 6 और A का pH 13 है, तो निम्नलिखित में से किस जोड़े में मजबूत एसिड और मजबूत बेस है? RRB Group-D 13-12-2018 (Shift-II) (a) X,A (b) A,Y (c) Y,Z (d) Y,A 50 / 5050. कांसा (Bronze ) मिश्र धातु है ? R.R.B. पटना (G.G.) परीक्षा, 2002 (a) कॉपर और टिन (b) कॉपर, टिन और फॉस्फोरस (c) कॉपर और जिंक (d) कॉपर, जिंक और निकेल Your score is Restart quiz General Science Test Series 10Post published:June 6, 2024