[gtranslate] Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Science 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1 / 501. पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की गति ------------के कारण होती है- RRB Group-D 24-10-2018 (Shift-I) (a) गुरूत्व बल (b) अपकेन्द्रिय बल (c) अभिकेन्द्रीय बल (d) नाभिकीय बल 2 / 502. निम्नलिखित में से कौन वोल्टता को निरूपित करता है ? [UTET-2019] (a) किया गया कार्य / विद्युतधारा x समय (b) किया गया कार्य x आवेश (c) किया गया कार्य x समय / विद्युत धारा (d) किया गया कार्य x आवेश x समय 3 / 503. एक मीनार के ऊपरी हिस्से से एक वस्तु को ऊर्ध्व दिशा में फेंका गया और ग्रह 5 सेकंड बाद जमीन पर पहुँची । वस्तु का आरंभिक वेग 12मी. / से. है । मीनार की ऊँचाई क्या है ? RRB Group-D 15-10-2018 (a) 55m (b) 75m (c) 65m (d) 45m 4 / 504. पुनर्जनन को घाव भरने की प्रक्रिया के दौरान किस तरह परिभाषित किया जाएगा? स्टफ नर्स (स्वास्थ्य विभाग) 2016 (a) संयोजी उत्तक द्वारा नाश हो चुकी कोशिकाओं का प्रतिस्थापन (b) श्वेत रक्त कोशिका द्वारा नाश हो चुकी कोशिकाओं का प्रतिस्थापन (c) समान कोशिका द्वारा नाश हो चुकी कोशिकाओं का प्रतिस्थापन (d) मास्ट कोशिका द्वारा नाश हो चुकी कोशिकाओं का प्रतिस्थापन 5 / 505. लम्बे समय तक शारीरिक परिश्रम के कार्य के बाद माँसपेशियों में शिथिलता किस कारण से होती है? R.R. B. चंडीगढ़ (Stenographer) परीक्षा, 2008 (a) ऑक्सीजन की पूर्ति में गिरावट से (b) मांसपेशियों के तन्तुओं में सूक्ष्म टूट-फूट होने से (c) ग्लूकोज में कमी से (d) लैक्टिक अम्ल के एकत्र होने से 6 / 506. निम्न में से किस प्रकार का RNA, RNA प्रसंस्करण में भाग लेता है? (Patwar Exam 13.02.2016) (a) m-RNA (b) t-RNA (c) छोटे नाभिकीय RNA ( SnRNA) (d) विजातीय नाभिकीय RNA (hm RNA) 7 / 507. एक कार पर्वतीय मार्ग से फिसलकर नीचे गिर जाती है। जमीन तक पहुंचने में उसे 0.7 सेकंड लगते है । (मान लीजिए g = 10ms - 2 ) भूमि पर टकराने के दौरान इसकी गति क्या होगी? RRB Group-D 11-10-2018 ( Shift-I) (a) 8ms-1 (b) 6ms-1 (c) 4ms-1 (d) 7ms-1 8 / 508. निम्नलिखित में से किसे टॉयरेंट लिजार्ड किंग ( tyrant lizard king) कहा जाता है ? RRB NTPC Stage 1st 28.04.2016 (a) प्रोटोसेराटॉप्स (b) टायरेनोसॉरस रेक्स (c) डिपलोडॅकस (d) कॉम्पसोग्नैथस 9 / 509. ELISA टेस्ट -------------के कारण होने वाले अक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशियेंसी सिंड्रोम (Acquired Immuno deficiency Syandrome) निदान के लिए किया जाता है? RRB NTPC Stage 1st 22.04.2016 (a) जोस्टर वाइरस (b) डेंगू वाइरस (c) एच.आई.वी (d) इन्फ्लुएन्जा वाइरस 10 / 5010. परमाणु क्रमांक 10, 18, 36, 54 वाले तत्व --------------है । RRB JE 24-05-2019 (Shift-1) (a) दुर्लभ मृदा धातुएँ (b) हल्की धातुएँ (c) हैलोजन (d) अक्रिय गैसें 11 / 5011. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी? [BSSC 2016] SSC. CGL-11.6.2019 SSC CHSL-2011 , SSC CHSL-2011,2015 (a) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (b) लुई पाश्चर (c) एडवर्ड जेनर (d) ड्रेसर 12 / 5012. प्रसिद्ध 'बिग बैंग थ्योरी' किस मुख्य सिद्धांत पर आधारित है ? R.R.B. चेन्नई (A.S.M. / T.A. / C.A./G.G.) परीक्षा, 2007 (a) जीमोन प्रभाव (b) डॉप्लर प्रभाव (c) डी. ब्रोग्ली प्रमेय (d) ऊष्मा गतिकी के सिद्धांत एक परमाणु के नाभिक का आकार लगभग 10 - 15 मीटर होता है बिग बैंग सिद्धान्त के अनुसार, यह ब्रह्मांड अति सघन (एक प्रोटोन से छोटा)था। इस सिद्धन्त के अनुसार इस प्रोटोन से छोटे ब्राह्मण के अंदर एक महा विस्फोट हुआ। यह विस्फोट इतना ज्यादा ऊर्जावान था कि अब तक इसका विस्तार जारी है। एक सामान्य धारणा के अनुसार अंतरिक्ष स्वयं भी अपनी आकाशगंगाओं सहित विस्तृत होता जा रहा है। बिग बैंग थ्योरी' मुख्य सिद्धांत - डॉप्लर प्रभाव जॉर्ज लेमैत्रे ने ब्रह्मांड की उत्पत्ति की बिग बैंग सिद्धांत को भी प्रस्थापित किया था 13 / 5013. यह नर लिंग हॉर्मोन है- एस. एस. सी. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier - 1 ) परीक्षा, 2014 (a) प्रोजेस्टरोन (b) एस्टोजन (c) टेस्टोस्टेरॉन (d) इंसुलिन 14 / 5014. एक संवाहक (क्लोनिंग संवाहक), एक वाहक डीएनए अणु होता है, जिसके साथ मानव डीएनए का टुकड़ा संयोजित किया जाता हैं। डीएनए स्थानांतरण के समय प्रयुक्त संवाहक सूक्ष्म से वृहद आकार की ओर है ? Librarian 2016 (a) जीवाणुभोजी, प्लास्मिड्स, वीएसी (जीवाण्विक कृत्रिम गुणसूत्र ) कॉस्मिड्स (b) कॉस्मिड्स, प्लास्टिड्स, जीवाणुभोजी, बीएसी (जीवाण्विक कृत्रिम गुणसूत्र ) (c) प्लास्टिमड्स, जीवाणुभोजी, कॉस्मिड्स बीएसी (जीवाण्विक कृत्रिम गुणसूत्र ) (d) बीएसी (जीवाण्विक कृत्रिम गुणसूत्र ), कॉस्मिड्स, प्लास्मिड्स जिवाणुभोजी 15 / 5015. किस कारण से ब्रेड बनाते समय लोई (डफ) फूल जाती है ?R.R. B. मुंबई (T.A. / C.A.) भर्ती परीक्षा, 2006 (a) ब्रेड सेंकने की प्रक्रिया में ऊष्मा की क्रिया के कारण (b) लोई (डफ) के जल के केशिका क्रिया के कारण (c) लोई को गूंथने में उपयोग किए गए जल के वाष्पीकरण के कारण (d) किण्वन प्रक्रिया के दौरान बने हुए कार्बन डाइऑक्साइड के मुक्त होने की क्रिया के कारण 16 / 5016. -----------एल्युमीनियम का सबसे महत्वपूर्ण अयस्क है। RRB NTPC Stage 1st 30-04-2016 (a) काओलिनाइट (b) हैमेटाइट (c) जियोटाइट (d) बॉक्साइट 17 / 5017. विकास की प्रक्रिया में मनुष्य का सबसे निकटतम प्राणी निम्नलिखित में से कौन हैं ? R.R.B. इलाहाबाद (C.C.) परीक्षा, 2008 (a) बाघ (b) हिरण (c) गाय (d) बन्दर 18 / 5018. निम्नलिखित में से किस माध्यम में ध्वनि की गति उच्चतम होती है? by Raj. B.Ed 2008, RPSI- 1996, 2002 (a) वायु (b) इस्पात (c) पानी (d) निर्वात 19 / 5019. एमीनो अम्ल मिलते हैं- R.R. B., इलाहाबाद (G.G/E.C.R.C.) परीक्षा, 2005 (a) स्टार्च में (b) वसा में (c) तेल में (d) प्रोटीन में 20 / 5020. मवेशियों में मुँख और पैरों के रोग किसके कारण होते है? (a) कवक (b) पेनिसिलियम (c) विषाणु (d) जीवाणु 21 / 5021. ... अत्यल्प विकसित बच्चों को जन्म देता है RRB Group D 31.10.2018 (a) एकिडना (c) प्लैटिपस (b) कंगारू (d) खरगोश 22 / 5022. महारंध्र, जो एक द्वारक है, कहां होता है? SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय ( Tier - 1 ) परीक्षा, 2014 (a) कान (b) फेफडे (c) मेखला (d) कपाल 23 / 5023. मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्ब बनता है ? [RRB ASM /GG, 2005; Polytechnic, 2007] (a) वास्तविक तथा उल्टा (b) वास्तविक तथा सीधा (c) आभासी तथा उल्टा (d) आभासी तथा सीधा 24 / 5024. 1 नॉटिकल मील बराबर होता है? Raj Police 2012 (a) 1.61Km (c) 1.85 Km (b) 1.80Km (d) 2.58 Km 25 / 5025. निम्न में से कौन सी विधि जल को पंकिल (Muddy Water) से अलग करेगी? RRB ALP-Tec. (31-08-18 Shift-1) (a) पृथक्कारी कीप (फनेल) (b) आसवन (c) क्रिस्टलीकरण (d) निस्यंदन 26 / 5026. सामान्य शंबु (मसन) का वसा एक लिसलिसे पदार्थ का स्त्राव करता है । जिसका हृदय प्रत्यारोपण में प्रयोग किया जा सकता है। इस पदार्थ में मौजूद यह विलक्षण रासायनिक यौगिक क्या है ? SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier - 1 ) परीक्षा, 2013 (a) एमिनो फिलाइल एलैनिन (b) हाइड्रॉक्सी फिलाइल एलैनिन (c) फिनाइल एलैनिन (d) डाई - हाइड्रॉक्सी फिलइल एलैनिन सामान्य शंबु (Mytilus edulis) में एक लिसलिसा पदार्थ पाया जाता है, जिसका हृदय प्रत्यारोपण में प्रयोग किया जा सकता है। इस पदार्थ में मौजूद विलक्षण रासायनिक यौगिक डाइहाइड्रॉक्सी फिनाइल एलैनिन (Di-Hydroxy phenyl alanine) हैIकृत्रिम हृदय का पॉल विंचेल द्वारा आविष्कार किया गया था।भारत में हृदय (Heart) प्रत्यारोपण का पहला सफल ऑपरेशन करने वाला चिकित्सक - डॉ. पी. वेणुगोपाल ; डॉ. पी. वेणुगोपाल भारत के पहले ऐसे डॉक्टर हैं जिन्होंने 1994 में भारत में सबसे पहला सक्सेसफुल हार्ट ट्रांसप्लांट किया था.क्रिस्टियान बर्नार्ड (Christiaan Neethling Barnard) (8 नवंबर 1922 - 2 सितंबर 2001) एक दक्षिण अफ़्रीकी कार्डियक सर्जन थे. उन्होंने 1967 में दुनिया का पहला सफल मानव हृदय प्रत्यारोपण किया था.पेसमेकर :एक छोटा विद्युत उपकरण होता है, जिसे हृदय की असामान्य धड़कन को नियंत्रित करने के लिए लगाया जाता हैमानव हृदय में चार कोष्ठ होते हैं: दायां आलिंद, दायां निलय, बायां आलिंद, बायां निलय.मगरमच्छ में चार कक्षीय हृदय पाया जाता हैंकुछ जानवरों (मछलियों, स्कॉलियोडॉन्स में) के हृदय में केवल दो कक्ष होते हैं, जिन्हें दो-कक्षीय हृदय कहते हैं. इन जानवरों में रक्त की आपूर्ति में ऑक्सीजन की भरपाई के लिए गलफड़े होते हैं.धमनियां रक्त को हृदय से दूर ले जाती हैं और शिराएं ऑक्सीजन रहित रक्त को हृदय में वापस ले जाती हैं।फेफड़े की धमनियाँ मानव हृदय तक अशुद्ध रक्त पहुँचाता हैसिस्टोल (Systole) : हृदय की मांसपेशी सिकुड़ती है। यह रक्त को हृदय से बाहर निकालकर परिसंचरण तंत्र की बड़ी रक्त वाहिकाओं में धकेलता है। यहाँ से, रक्त शरीर के सभी अंगों और ऊतकों में जाता है। सिस्टोल के दौरान, व्यक्ति का रक्तचाप बढ़ जाता है।diastole : when the heart muscle relaxes, the chambers of the heart fill with blood, and a person’s blood pressure decreases.18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों का दिल एक मिनट में 72 बार धड़कता है. वहीं, 3 से 4 साल के बच्चों का दिल एक मिनट में 80 से 120 बार धड़क सकता है.चार हृदय वाल्वों में निम्नलिखित शामिल हैं:tricuspid valve: located between the right atrium and the right ventriclepulmonary valve: located between the right ventricle and the pulmonary arterymitral valve: located between the left atrium and the left ventricleaortic valve: located between the left ventricle and the aorta 27 / 5027. केल्विन स्केल में मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है? R.R.B. इलाहाबाद. (A.S.M.) परीक्षा, 2009 (a) 290 (b) 310 (c) 300 (d) 305 28 / 5028. Which of the following computer devices is NOT an output device? RRB NTPC 24/7/2021 (Evening) (a) Computer screen (b) Headphones (c) Mouse (d) Printer 29 / 5029. सोडियम कार्बोनेट का आणविक द्रव्यमान होता है । RRB Group-D 25-09-2018 (Shift-II) (a) 104 (b) 105 (c) 115 (d) 106 30 / 5030. ओडोमीटर जिस प्रकार से मील दूरी से संबंधित है उसी प्रकार से कंपास संबंधित है- [HSSC Clerk 2016] (a) गति (b) पदयात्रा (c) सुई (d) दिशा 31 / 5031. द्विधनात्मक जिक आयन जिसका द्रव्यमान संख्या 70 है, में न्यूट्रॉन की संख्या है? Raj IInd Gr. Teacher Science 2010 (a) 34 (b) 40 (c) 38 (d) 36 32 / 5032. Which of the following is true with reference to 'Styles' in MS-Word 2010 ? SSC Delhi Police 18/10/2022 (Evening)(i) Styles are nothing more than a named definition of how text should appear. (ii) Styles allow for quick formatting modifications throughout the document. (a) Only(ii) (b) Only (i) (c) Both (i) and (ii) (d) Neither (i) nor (ii) 33 / 5033. एन्जीयोप्लास्टी से किस रोग का उपचार किया जाता है? RRB JE 14.12.2014 (a) कैंसर (b) हृदय रोग (c) कुष्ठ रोग (d) मधुमेह 34 / 5034. जब कोई लड़का रेलवे स्टेशन पर जिस ओर से गाड़ी आ रही है उसी के विरोधी दिशा में खड़ा है और गाड़ी की गति बहुत ही तेज है, तो लड़के के साथ क्या हो सकता है? R.R.B. गोरखपुर (A.S.M.) परीक्षा, 2008 (a) समान स्थिति में रहेगा (b) गाड़ी की ओर खींचेगा (c) गाड़ी से दूर जायेगा (d) बैठ जायेगा 35 / 5035. निम्नलिखित में से कौन-सा खाद्य-स्त्रोत लोहे का सर्वोत्तम स्त्रोत है? [BSSC 2015] (a) सेब (b) चावल (c) नारंगी (d) गेंहूँ 36 / 5036. Inventor of Bluetooth is. RRB NTPC 4/1/2021 (Evening) (a) Charles Simonyi (b) Bill gates (c) Paul Allen (d) Jaap Haartsen 37 / 5037. एक सौर जल हीटर से गर्म जल प्राप्त नहीं हो सकता- [ Bihar Police Constable (12.1.2020 ) ] (a) तेज धूप वाले दिन पर (b) बादल छाए हुए दिन पर (c) गर्म दिन पर (d) हवादार दिन पर हीटर का तंतु - किसी विद्युत तापक (electric heater) की कुंडलिनी(coil), नाइक्रोम (nichrome) की बनी होती है।नाइक्रोम (Nichrome) निकल, क्रोमियम की मिश्रातु है। यह अचुम्बकीय गुणों वाली होती है। इसका उपयोग प्रायः प्रतिरोधक बनाने में होता है।सौर जल हीटर आपके घरों में पानी गर्म करने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करते हैं।बादल छाए हुए दिन पर एक सौर जल हीटर से गर्म जल प्राप्त नहीं हो सकता 38 / 5038. निम्नलिखित में से कौन सा जीव बहु विखंडन द्वारा प्रजनन करता है ? RRB Group D 30.10.2018 (a) हाइड्रा (b) प्लेनेरिया (c) प्लाज्मोडियम (d) स्पाइरोगाइरा 39 / 5039. निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन मानवों में रक्त के थक्के जमने की सामान्य प्रक्रिया में मदद करता है? RRB JE 02.06.2019 (a) A (b) D (c) B (d) K 40 / 5040. रबड़ को ताकत प्रदान करने, अधिकतम लोच एवं स्थायित्व प्रदान करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? RRB NTPC 18-04-2016 (a) हाइड्रेशन (c) वल्कनाइजेशन (b) इन्सिनरेशन (d) दहन / कम्बशजन 41 / 5041. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज- [CDS, 2004] (a) का स्तर पहले जितना होगा (b) थोड़ा ऊपर आएगा (c) थोड़ा नीचे आएगा (d) ऊपर या नीचे होगा जो उसमें पड़े हुए भार पर निर्भर करता है। 42 / 5042. एन्ड्रोजन का स्त्रवण करती है- Lab Assistant 2018 (a) सर्टोली कोशिकाएँ (b) लैडिंग कोशिकाएँ) (c) ट्यूनिका कोशिकाएँ (d) शुक्राणुजनीय कोशिकाएँ 43 / 5043. डाई हाईब्रिड (संकर) क्रॉस में विपर्यासी लक्षणों की ------------ जोड़ी पायी जाती है। विपर्यासी लक्षण से उत्पन्न जोड़े स्वतंत्र रूप से व्यवहार करते है, एक जोड़ा स्वतंत्र रूप से वर्गीकरण करता है। RRB Group D 10.10.2018 (b) 1 (a) 2 (c) 3 (d) 4 44 / 5044. किस वैज्ञानिक ने वंशागति का गुणसूत्रीय सिद्धान्त प्रस्तुत किया? RSMSSB LDC 2018 ( 09.09.2018) (a) लैमार्क (c) हूकर (b) डॉरविन (d) सटन 45 / 5045. निम्नलिखित में से किस कोशिका अंगक को 'कोशिका की आत्मघाती थैली' कहा जाता है ? SSC CPO (SI) - 2017 (a) सूत्रकणिका (b) केंद्रक (c) केंद्रिका (d) लयनकाय 46 / 5046. पीसा की ऐतिहासिक मीनार तिरछी होते हुए भी नहीं गिरती हैं, क्योंकि- (RPSC LDC 2011), (RTET-2012) (a) इसके गुरुत्व केन्द्र से जाने वाली ऊर्ध्वाधर रेखा आधार से होकर जाती हैं। (b) इसके गुरुत्व केन्द्र से होकर जाने वाली ऊर्ध्वाधर रेखा आधार से होकर नहीं जाती हैं । (c) इसके पीछे ईश्वरीय प्रभाव हैं। (d) यह एक आश्चर्य हैं। 47 / 5047. इलेक्ट्रिक बल्ब की खोज किसने की— M.P.P.C.S. (Pre) 2010 (a) थॉमस एडीसन (b) एलेक्जेंडर ग्राह्म बेल (c) विलियम कुक (d) टैरी एडीसन 48 / 5048. निम्नलिखित तत्वों में कौन अर्द्धचालक है? (a) एल्युमीनियम (b) सिलिकॉन (c) चांदी (d) सीसा कुछ पदार्थ ऐसे हैं, जिनकी वैद्युत चालकता अचालकों की अपेक्षा बहुत अधिक, परंतु चालकों की अपेक्षा बहुत कम होती है। इन्हें अर्द्धचालक कहते हैं, जैसे- सिलिकॉन, जर्मेनियम आदि। 49 / 5049. बाँध के नीचे की दीवार मोटी बनायी जाती है, क्योंकि- (Raj SPI 2011), (RSTRC Driver 2013), BSTC 2014 (a) गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब बढ़ता है (b) गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब घटता है (c) गहराई बढ़ने के साथ द्रव का घनत्व बढ़ता है (d) गहराई बढ़ने के साथ द्रव का घनत्व घटता है 50 / 5050. द्रवों का घनत्व नापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जा सकता है? [Up Police Constable 28.01.2019] (a) एनीमोमीटर (b) बैरोमीटर (c) हाइड्रोमीटर (d) पिक्नोमीटर Your score is Restart quiz General Science Test Series 08Post published:June 6, 2024