[gtranslate] Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Science 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1 / 501. सूर्य का ताप पृथ्वी तक किस प्रक्रिया द्वारा पहुँचता है? (Police Constable Exam-2007 (II) (a) चालन (b) संवहन (c) विकिरण (d) ये सभी 2 / 502. मानव शरीर के किस हिस्से में वसा का पूर्णतया पाचन होता है ? 'SSC CHSL 06 March 2018 (a) छोटी आँत (b) यकृत (लीवर) (c) आमाशय (स्टमक) (d) बड़ी आँत 3 / 503. 25° C पर उदासीन विलयन का pH है: R.R.B. इलाहाबाद (असि. लोको पाय.) परीक्षा, 2008 (a) 0 (b) 1.0 (c) 7.0 (d) 14.0 4 / 504. अम्ल वह पदार्थ है जो- Constable 2006 (a) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है (b) इलेक्ट्रॉन प्रदान करता है (c) प्रोटॉन देता है (d) OH- आयन देता है 5 / 505. मानव में बैक्टीरिया के संक्रमण का सबसे आम इलाज क्या है ? RRB NTPC 30.04.2016 (a) एस्पिरिन (b) एंटीबॉडी (c) एंटीबायोटिक्स (d) एंटीजन 6 / 506. सूर्य में कौन-सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में होता है ? R.R.B. इलाहाबाद (J.C.) परीक्षा, 2009 (a) हीलियम (b) हाइड्रोजन (c) लोहा (d) सिलिकॉन सूर्य में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व हाइड्रोजन (Hydrogen) है। सूर्य का मुख्य रूप से हाइड्रोजन और हीलियम से बना हुआ है। हाइड्रोजन सूर्य के कुल द्रव्यमान का लगभग 74% बनाता है। हीलियम सूर्य के कुल द्रव्यमान का लगभग 24% बनाता है। सूर्य में हाइड्रोजन और हीलियम के अलावा भी कुछ अन्य तत्व बहुत कम मात्रा में पाए जाते हैं, जैसे: कार्बन (Carbon), नाइट्रोजन (Nitrogen), ऑक्सीजन (Oxygen), नियॉन (Neon), आयरन (Iron), मैग्नीशियम (Magnesium), सिलिकॉन (Silicon), सल्फर (Sulfur) सूर्य के केंद्र में, हाइड्रोजन के नाभिक आपस में मिलकर हीलियम के नाभिक में परिवर्तित हो जाते हैं। इस प्रक्रिया को नाभिकीय संलयन (Nuclear Fusion) कहते हैं। नाभिकीय संलयन के दौरान, विशाल मात्रा में ऊर्जा उत्पन्न होती है, जो सूर्य की रोशनी और गर्मी का स्रोत है। इस प्रक्रिया में, चार हाइड्रोजन नाभिक मिलकर एक हीलियम नाभिक बनाते हैं, और ऊर्जा के रूप में फोटोन उत्पन्न होती है। 7 / 507. एक कार एक बहिर्गत भाग से गिरती है और 0.4 सेकंड में भूमि पर आ जाती है। ( मान लीजिए g = 10 ) भूमि पर टकराने के दौरान इसकी चाल क्या है? RRB Group-D 22-11-2018 (a) 4m/s (b) 4m/s2 (c) 5ms (d) 4ms 8 / 508. दो निकायों के बीच आकर्षण बल 1/ 9F है। तो इन दो निकायों के बीच दूरी क्या होगी ? RRB Group-D 10-10-2018 (a) तीन गुनी (c) दोगुनी (b) शून्य (d) बराबर 9 / 509. किसी भी पदार्थ के 1 मोल में मौजूद कणों की संख्या क्या है? RRB Group-D 04-10-2018 (Shift-II) (a) 6.023×10^-22 (b) 6.022×10^23 (c) 6.022×10-23 (d) 6.022×10^22 10 / 5010. ---------------- विकास के सिद्धान्त से संबंधित है। RRB Group D 15.11.2018 (a) मिलर (b) चार्ल्स डार्विन (c) जीन बैप्टिस्ट लैमार्क (d) ग्रेगर मेंडल 11 / 5011. 1 किलोग्राम के पदार्थ के तापमान को डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को क्या कहा जाता है? [ Bihar Police Constable 15.10.2017] (a) कार्य क्षमता (b) विशिष्ट ऊष्मा धारिता (c) ऊर्जा क्षमता (d) ऊष्मा धारिता 12 / 5012. भूस्थिर उपग्रह का आवर्त काल होता है? RSRTC 2013 (a) 9 घण्टे (b) 22 घण्टे (c) 24 घण्टे (d) 28 घण्टे 13 / 5013. आवर्तकाल का सूत्र क्या है? (a) 2π√(l/g) (b) 2π (c) 2π √(m/g) (d) 2π(l/g) 14 / 5014. Which of the following does NOT impact a computer's general performance? RRB NTPC 28-01-2021 (Evening) (a) Size of the Graphics Card (b) CPU Speed (c) RAM Size (d) Hard Disc Speed 15 / 5015. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व बहुपरमाणुक है? RRB ALP & Tec. (30-08-2018 Shift-II) (a) आर्गन (c) सल्फर (b) सोडियम (d) ऑक्सीजन 16 / 5016. Who is considered the world's first programmer? RRB NTPC 9/04/2016 (Evening) (a) Alan Turing (b) John Whitney (c) Ada Lovelace (d) Charles Babbage 17 / 5017. फलों के रस को सुरक्षित रखने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है? राजस्व निरीक्षक 2015 (a) एसीटिक एसिड (b) फॉर्मिक एसिड (c) सल्फ्यूरिक एसिड (d) सोडियम बेंजोएट 18 / 5018. लाल रुधिर कणिकाओं का कौन सा प्रकार हिस्टामिन, सिरोटोनिन, हिपैरिन आदि का स्त्राव करती है तथा शोथकारी क्रियाओं में सम्मिलित होती है ? SSC (JE) 03 March 2017 (a) नयूट्रोफिलस (b) बेसोफिलस (c) लिम्फोसाइटस (d) मोनोसाइटस 19 / 5019. प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है- RSMSSB LDC - 12/08/2018 (a) एथेन (c) ब्यूटेन (b) मेथेन (d) प्रोपेन 20 / 5020. उस विलयन का pH मान क्या होगा, जो लाल लिटमस को नीला कर देता है? RRB JE 27-06-2019 (Shift-I) (a) 5 (b) 4 से कम (c) 6 (d) 7 से अधिक 21 / 5021. मिश्रण प्रकृति में ----------- हो सकता है । RRB JE. 02.06.2019 (a) समांगी (b) विषमांगी (c) समांगी और विषमांगी (d) शुद्ध पदार्थ 22 / 5022. 1940 के दशक में कुछ महान वैज्ञानिकों ने यूरेनियम को शुद्ध करने तथा एटमबम का निर्माण करने का प्रयास किया उनके इस कार्य (प्रोजेक्ट) का क्या नाम था ? RRB NTPC Stage 1st 19-01-2016 (a) मैनहट्टन परियोजना (b) एटॉमिक हेरीटेज (c) पर्ल हार्बर प्रोजेक्ट (d) लोस एलामोस प्रोजेक्ट अमेरिका भौतिक विज्ञानी जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर (1904-1967), ने मैनहट्टन प्रोजेक्ट में लॉस एलामोस प्रयोगशाला के प्रमुख के रूप में कार्य करते हुए परमाणु हथियार के अध्ययन और निर्माण का निरीक्षण किया। वह "परमाणु बम के जनक" के रूप में भी प्रसिद्ध हैं। मैनहट्टन परियोजना (1942-45), अमेरिकी सरकार अनुसंधान परियोजना जिसने पहला परमाणु बम बनाया। 16 जुलाई 1945 को अमेरिका ने न्यू मैक्सिको रेगिस्तान में दुनिया का पहला परमाणु बम विस्फोट किया। परीक्षण का कोड नाम "ट्रिनिटी" था। परमाणु बम, जिसे एटॉमिक बम या न्यूक्लियर बम भी कहा जाता है, उसका सिद्धांत परमाणु फिस्सन (nuclear fission) पर आधारित है। 23 / 5023. जड़त्व आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल होता है- [RRB 2002] (a) बल (b) टॉर्क (c) कार्य (d) कोणीय संवेग टॉर्क (torque) उस बल या फोर्स को कहते हैं, जो किसी चीज को घुमाने में इस्तेमाल किया जाता है. जैसे आप किसी इंजन को स्टार्ट करने के लिए उसका हैंडल घुमाते हैं तो इस ताकत को टॉर्क कहा जाएगा टॉर्क के लिए SI इकाई न्यूटन-मीटर (N⋅m) है। It is also referred to as the moment of force.Torque is the twisting force that tends to cause rotation torque=force*distance = torque = radius = force = angle between F and the lever arm 24 / 5024. साधारण नमक का रासायनिक नाम है: R.R. B. भोपाल (C.C.) परीक्षा, 2003 (a) सोडियम हाइड्रॉक्साइड (b) सोडियम क्लोराइड (c) कैल्शियम सल्फेट (d) इनमें से कोई नहीं 25 / 5025. जब एक लोहे के कील में जंग लग जाती है, तो लौह ऑक्साइड का निर्माण ----------- होता है। R.R.B. भोपाल (S.C./E.C.R.C.) परीक्षा, 2006 (a) भार में कमी के साथ (b) भार में बिना किसी परिवर्तन के (c) रंग में बिना परिवर्तन के (d) भार में बढ़ोत्तरी के साथ 26 / 5026. प्रथम टीका (वैक्सीन) विकसित किया गया ? Junior Acc. 2016 (a) जैम्स सिम्पसन (b) एडवर्ड जेनर (c) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग (d) क्रिस्टियन बर्नार्ड टीका (वैक्सीनेशन) का आविष्कार एडवर्ड जेनर ने 1796 में काऊपॉक्स सामग्री का उपयोग करके किया था, एडवर्ड जेनर चेचक के टीके के आविष्कारक थे। जेनर को अक्सर "इम्यूनोलॉजी का पिता" कहा जाता हैरेबीज टीके की खोज फ्रांस के दो वैज्ञानिक लुई पाश्चर (Louis pasteur) और इमाइल रोउक्स (Emile Roux) ने वर्ष 1885 में की थी। 27 / 5027. In MS-Word 2010, you can cut text from one area of a document and paste that text anywhere in that document. When you cut the text, it is stored on ----------- SSC Delhi Police 19/10/2022 (Evening) (a) Cell (b) Clipboard (d) Table (c) Row 28 / 5028. आइंस्टीन का "विशेष सापेक्षता का सिद्धान्त" सबसे पहले किस साल में प्रस्तावित किया गया था ? RRB NTPC 31-03-2016 (Shift-III) (a) 1915 (c) 1947 (b) 1905 (d) 1906 29 / 5029. प्रकाश विद्युत सेल बदलता है - S.S.C. सी.पी.ओ. परीक्षा, 2009 (a) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में (b) ताप ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में (c) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में (d) प्रकाश ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में 30 / 5030. अधिकांश विषाक्त पदार्थों की विषाक्ततता दूर करने की प्रक्रिया (डिटोक्सीफिकेशन ) शरीर किस अंग में होती है ? S.S.C. Stenographers (C&D) 11.9.2017 (a) गुर्दा (b) लीवर (c) फेफड़ा (d) आमाशय 31 / 5031. What will be the result if tOGGLE CASE is applied to the word 'Examination' in MS Word 2007 ? SSC Delhi Police 20/10/2022 (Morning) (a) examination (b) Examination (c) EXAMINATION (d) eXAMINATION 32 / 5032. Who invented the World Wide Web (WWW) in 1989? RRB NTPC CBT II 18/01/2017 (Evening) (a) Alan Turing (b) John Whitney (c) Tim Berners-Lee (d) Charles Babbage 33 / 5033. ट्रांजिस्टर बनाने के लिए सर्वाधिक प्रयुक्त पदार्थ है- U.P.P.C.S. (Pre) 2015 (a) एल्युमीनियम (b) सिलिकॉन (c) तांबा (d) चांदी A transistor is a semiconductor device used to amplify or switch electrical signals and power. It is composed of semiconductor material, usually with at least three terminals for connection to an electronic circuit. जॉन बार्डीन (John Bardeen) एक अमेरिकी भौतिक विज्ञानी और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे। जॉन बार्डीन एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें दो बार भौतिकी में नोबेल पुरस्कार दिया गया: पहली बार 1956 में William Shockley और Walter Brattain के साथ ट्रांजिस्टर के आविष्कार के लिए; और फिर 1972 में Leon N. Cooper and John Robert Schrieffer के साथ conventional superconductivity के एक मौलिक सिद्धांत के लिए जिसे BCS सिद्धांत के रूप में जाना जाता है। 34 / 5034. गूँजहीन हॉल का अनुरणन काल होता है? Raj. IInd Gr. Teacher 2017 (a) शून्य सेकण्ड (b) 0.8 सेकण्ड (c) 1.8 सेकण्ड (d) 8 सेकण्ड 35 / 5035. उस क्रिया वैज्ञानिक का नाम क्या है जिसे वर्ष 2010 में परखनली निषेचन तकनीक को आविष्कार हेतुचिकित्सा का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया? RRB NTPC 18.01.2017 (a) जेम्स वाटसन (b) राबर्ट एडवर्डस (c) लुईस ब्राउन (d) जोशुआ लेडरबर्ग 36 / 5036. मस्तिष्क में दृश्य सूचना के विकोडन और व्याख्या का सम्बन्ध किससे है ? SSC CGL 06 September 2016 (a) सामने वाली पालि (b) पश्चकपाल पालि (c) कनपटी की पालि (d) मित्तीय पालि 37 / 5037. आमतौर पर मेडेलियन कारक क्या कहलाते हैं? RRB Group D 15.11.2018 (a) सेंट्रोजोम (b) जीन (c) डीएनए (d) क्रोमोजोम 38 / 5038. दूरबीन का आविष्कार किया था- U.P.P.C.S. (Pre) 1994 (a) गैलीलियो ने (b) गुटिनबर्ग ने (c) एडीसन ने (d) ग्राहम बेल ने 39 / 5039. किस धातु से बनाया मिश्र धातु हवाई जहाज तथा रेल के डिब्बों में पुजों के काम में लिया जाता है? R.R. B. इलाहाबाद (असि. लोको पाय.) परीक्षा, 2007 (a) तांबा (b) लोहा (c) एल्युमीनियम (d) इनमें से कोई नहीं 40 / 5040. खाद्य पदार्थों में अधिक मात्रा में नमक और चीनी डालकर उन्हें लम्बे समय तक परिरक्षित किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अधि क नमक और चीनी: [ CTET June 2011] (a) के कारण सूक्ष्म जीवी कोशिकाएँ फट (b) के कारण सूक्ष्म जीवी कोशिकाओं का आकार बदल जाता है (c) खाद्य पदार्थों से पानी निकाल देते हैं (d) सूक्ष्म जीवी कोशिकाओं का द्रव्य संकुचन करते हैं 41 / 5041. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित हैं? R.R. B. अजमेर (E.C.R.C.) परीक्षा, 2008 (a) पंखहीन कीड़े - किवी, सिल्वर फिश (b) उड़ान रहित चिड़िया - टर्टिल ( कच्छप) तथा गोरैया (c) अपाद सरीसृप - सर्प (d) अपाद जल एवं स्थलीय पशु-मछली 42 / 5042. उच्च तापमान प्राप्त करने के लिए, इलेक्ट्रिक तापन उपकरणों में सामान्यतः का प्रयोग किया जाता है। RRB Group-D 12-10-2018 (a) मेटेलॉयड (c) गैर-धातु (b) एलॉय (d) धातु 43 / 5043. प्रेरक कौशल मस्तिष्क के कौन-से भाग के साथ सम्बंधित है ?SSC CGL 27 August 2016 (a) ललाट भाग (b) भित्तीय पालि (c) लौकिक भाग (d) पश्चकपाल भाग 44 / 5044. एल्कोहल का अधिक मात्रा में सेवन करने वाले लोग सामान्यतः निम्नलिखित के कारण मर जाते हैं- R.R.B. भोपाल परीक्षा, 2004 (a) ब्लड कैंसर (b) सिरोसिस (c) जिगर या पेट का कैंसर (d) हृदय पेशियों की कमजोरी, जिसके परिणामस्वरूप हृदय गति रुक जाती है 45 / 5045. Which of the following languages does a computer use to process data? RRB NTPC 13/1/2021 (Evening) Binary BASIC Windows COBOL 46 / 5046. निवल कोणीय वेग संरक्षित रहता है यदि- [Clerk (05/09/2019)] (a) वस्तु पर लगने वाले कुल रैखिक वेग का योग शून्य है (b) वस्तु पर लगने वाले बाह्य बलों का योग शून्य (c) एक वस्तु पर लगने वाले बाह्य आघूर्ण बलों का योग शून्य है (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 47 / 5047. जैविक विकास को -------- के तौर पर परिभाषित किया गया है। RRB Group D 26.10.2018 (a) जीन बहाव (b) उपार्जित गुणों की वंशागति (b) प्राकृतिक चयन (d) आनुवांशिक अपहाव 48 / 5048. प्रोटीन .......... का एक अभिन्न अंग है? RRB JE 24.05.2019 (Shift-I) (a) एंटीबॉडी (c) एंजाइमों (d) कोशिका झिल्ली (b) इनमें से सभी 49 / 5049. विटामिन B1 को ..... भी कहा जाता है । RRB JE 01.06.2019 (a) थायमिन (b) एस्कॉर्बिक एसिड (c) बायोटिन (d) नियसिन 50 / 5050. निम्न में से किस तत्व के लिए प्रतीक में दो अक्षर शामिल होते हैं? RRB Group-D 16-11-2018 (Shift-III) (a) कार्बन (b) आयोडीन (c) लोहा (d) फ्लोरीन Your score is Restart quiz General Science Test Series 06Post published:June 6, 2024