February Jharkhand Current Affairs 2023

झारखंड के बेतला नेशनल पार्क से लुप्त हो गए वाइल्ड डॉग  झारखंड के बेतला नेशनल पार्क में करीब 200 की संख्या में पाए जाने  वाले वाइल्ड डॉग यानी कोइया अब लुप्त हो गए हैं, 2010 के बाद से इन्हें नहीं देखा गया है। 1974 में पलामू टाइगर रिजर्व की स्थापना के समय से ही बेतला नेशनल पार्क में वाइल्ड डॉग की लगातार उपस्थिति रही थी। विशेषज्ञों की माने तो रेबीज बीमारी के कारण कोइया लुप्त हो गए।  बेतला नेशनल पार्क में पाए जाने वाले वाइल्ड डॉग को स्थानीय भाषा में ‘कोइया’ कहा जाता है। झारखंड में पीडीएस सशक्तीकरण पखवाड़ा शुरू  1 फरवरी, 2023 को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद राज्य में अन्न के अधिकार से वंचित जरूरतमंद लाभुकों को राशन  कार्ड उपलब्ध कराने की गति में तेज़ी लाने के लिये पीडीएस सशक्तीकरण पखवाड़ा का आयोजन शुरू किया गया है। यह 14 फरवरी तक चलेगा। झारखंड कृषि […]

To access this post, you must purchase 1 Year Membership.