Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /22 Features of constitution QuizSARKARI LIBRARYDream Plan Act Repeat AchieveMananjay Mahaatto 1 / 221. भारत में वैध प्रभुसत्ता निहित है SSC 2002 (a) राष्ट्रपति में जीत (b) न्यायपालिका में (c) मंत्रिमण्डल में (d) संविधान में 2 / 222. भारत में राजनीतिक व्यवस्था के मूलभूत लक्षण हैं UPPCS 2009 यह एक लोकतांत्रिक गणतंत्र है। इसमें संसदात्मक रूप की सरकार है। सर्वोच्च सत्ता भारत की जनता में निहित है। यह एक एकीकृत शक्ति का प्रावधान करती है। नीचे दिए गए कूट में सही उत्तर का चयन कीजिए (a) 1 और 2 (b) 1, 2 और 3 (c) 2, 3 और 4 (d) सभी चारों 3 / 223. भारतीय संविधान कैसा है ?[UPPCS 2013] (a) कठोर (b) लचीला (c) न ही कठोर, न ही लचीला (d) अंशतः कठोर और अंशतः लचीला 4 / 224. विश्व का सबसे बड़ा, लिखित एवं सर्वाधिक व्यापाक संविधान किस देश का है ? [RRB 2002] (a) ब्रिटेन (b) भारत (c) कनाडा (d) दक्षिण अफ्रीका 5 / 225. भारत का संविधान मान्यता प्रदान करता है [RRB 2008] (a) केवल धार्मिक अल्पसंख्यकों को (b) केवल भाषायी अल्पसंख्यकों को (c) धार्मिक एवं भाषायी अल्पसंख्यकों को (d) धार्मिक, भाषायी एवं नृजातीय अल्पसंख्यकों को 6 / 226. भारतीय संविधान की संरचना किस प्रकार की है? [RRB 2003) (a) संघीय (b) एकात्मक (c) कठोर (d) कुछ एकात्मक कुछ कठोर 7 / 227. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। इसका तात्पर्य है-- [RRB 2003] (a) सभी नागरिक कानून के सामने समान है। (b) उसका राज्य स्तर पर कोई धर्म नहीं है। (c) सभी वयस्कों को चुनाव में मत देने का अधिकार है। (d) सभी नागरिकों को भाषण देने की स्वतंत्रता है। 8 / 228. निम्नलिखित में से कौन सा एक भारतीय संविधान का दर्शन नहीं है ? UPPCS 2015) (a) कल्याणकारी राज्य (b) समाजवादी राज्य (c) राजनीतिक समानता (d) साम्यवादी राज्य 9 / 229. भारत में प्रजातंत्र इस तथ्य पर आधारित है कि BPSC 1994 (a) संविधान लिखित है (b) यहां मौलिक अधिकार प्रदान किये गये हैं (c) जनता से सरकारों को चुनने तथा बदलने का अधिकार प्राप्त है (d) यहां राज्य के नीति निर्देशक तत्व हैं 10 / 2210. भारतीय संविधान के वृहद् होने का कारण है UPPCS 1997) (a) इसमें अनेक संविधानों के अनुभव समाविष्ट हैं (b) इसमें विस्तृत प्रशासकीय प्रावधान है (c) यह एक बड़े देश के शासन से सम्बन्धित है । (d) इसमें संघ तथा राज्य दोनों सरकारों का संविधान है 11 / 2211. निम्नलिखित कथनों में कौन सही है ? [UPPCS 2005] (a) भारतीय संविधान अध्यक्षात्मक है (b) भारत एक नाममात्र का राजतंत्र है (c) भारत एक कुलीन तंत्र है। (d) भारत एक संसदात्मक प्रजातंत्र है। 12 / 2212. कथन (A) : भारतीय संविधान अर्द्धसंघात्मक है। UPPCS 2007कारण (R) : भारतीय संविधान न तो संघात्मक है, और न ही एकात्मक । (a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R,A की सही व्याख्या है (b) A तथा R दोनों सही हैं, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है (c) A सही है, परन्तु R गलत है (d) A गलत है, परन्तु R सही है 13 / 2213. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में इनमें से कौन सर्वोच्च है ? BPSC 2002] (a) सर्वोच्च न्यायालय (b) संविधान (c) संसद (d) धर्म 14 / 2214. अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम किस देश में हुआ ? MPPSC 2006 (a) युगोस्लाविया (b) मिस्र (c) स्विट्जरलैंड (d) संयुक्त राज्य अमेरिका 15 / 2215. भारत के संविधान के अधीन निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं? APFC EPFO 2015 संविधान सर्वोच्च है। संघ तथा राज्य सरकारों के बीच शक्तियों का स्पष्ट विभाजन है। संविधान के संशोधनों के लिए विहित प्रक्रिया का अनुसरण करना होता है। संघ की संसद तथा राज्य विधान सभाएँ सम्प्रभु। मूल अधिकारों की परिधि को निर्धारित करने के लिए संविधान की उद्देशिका का छावलाय नहीं लिया जा सकता। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए (a) 1, 2, 3, 4 और 5 (b) 2, 3 और 4 (c) 1, 1 और 5 (d) 1, 2 और 3 16 / 2216. भारत का संविधान अपना प्राधिकार किससे प्राप्त करता है? SSC 2001 (a) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 से (b) समाज के सभी वर्गों के लोगों द्वारा प्रतिनिधित्व संविधान सभा से (c) भारत की जनत से (d) राष्ट्रपति तथा सर्वोच्च न्यायालय से 17 / 2217. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता भारतीय संघ और अमेरिकी संघ दोनों में साझी है ? |SSC 2007] (a) एकल नागरिकता (b) दोहरी नागरिकता (c) संविधान में तीन सूचियाँ (d) संविधान की व्याख्या के लिए संघीय उच्चतम न्यायालय 18 / 2218. भारतीय संविधान का आप किस प्रकार वर्णन करेंगे? (RRB 2009) (a) आकार में मध्यम (b) बहुत छोटा एवं सुसंहत (c) विश्व के सबसे विस्तृत संविधानों में से एक (d) यह लिखित संविधान नहीं है 19 / 2219. भारतीय संविधान में है [BPSC 1998) (a) 300 से अधिक आर्टिकल्स (b) 350 से अधिक आर्टिकल्स (c) 400 से अधिक आर्टिकल्स (d) 500 से अधिक आर्टिकल्स 20 / 2220. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राजव्यवस्था में सर्वोच्च है ? UPPCS 2015 (a) संसद (b) धर्म हि (c) संविधान (d) सर्वोच्च न्यायालय 21 / 2221. लिखित संविधान की अवधारणा ने सर्वप्रथम कहाँ जन्म लिया ? MPPSC 2000 (a) फ्रांस (b) सं०रा०० (c) ब्रिटेन (d) स्विट्जरलैंड 22 / 2222. इनमें से कौन-सा भारतीय संघीय व्यवस्था में एकात्मक तत्व है ? UPPCS 2015 शक्तियों का विकेंद्रीकरण राज्यपालों की नियुक्ति राज्यसभा में असमान प्रतिनिधित्व न्यायिक पुनर्विलोकन अखिल भारतीय सेवाएँ द्विसदनात्मक व्यवस्थापिका (a) 1, 3, 6 (b) 2, 3, 5 (c) 3, 5, 6 (d) 2, 4, 5 Your score is Restart quiz Features of constitution QuizPost published:October 12, 2023