ECONOMICS ONE LINER GK

 ECONOMICS ONE LINER GK

ECONOMICS SSC PREVIOUS YEAR QUESTIONS

  • विज्ञापन तथा जन-संपर्क आदि जैसे अन्य विक्रय खर्चे (Selling Expenses) मध्यवर्ती उपभोग (Intermediate Consumption) का हिस्सा हैं।
  • नोबेल पुरस्कार विजेता फ्रेडरिक वॉन हायेक के अनुसार अनिवार्य बचत (Forced Saving) कीमतों में बढ़ोत्तरी के परिणामस्वरूप खपत की कमी है। 

    • यह प्रत्यक्ष रूप में हो सकता है जब सरकार करों में वृद्धि करती है 
    • अथवा अप्रत्यक्ष रूप में अधिक मुद्रास्फीति के कारण। 
  • ‘नव मल्थूसियन सिद्धांत’ संसाधन की कमी से संबंधित है। 
    • थॉमस रॉबर्ट माल्थस ने 1798 ई. में अपने लेख ( Essay of Principle of Population) में खाद्यान्नों की सीमित आपूर्ति को जनांकिकीय आर्थिक विकास के अवरोध के रूप में प्रस्तुत किया।
  • अधिशासी (कार्यपालक) द्वारा बनाए गए कानूनों को क्या कहते हैं? प्रत्यायोजित विधान (Delegated legislation)
  • वह पहला व्यक्ति जो टाटा परिवार से बाहर का टाटा समूह का प्रमुख चुना गया ? साइरस मिस्त्री(2012 ) 
  • रॉबर्टसन के अनुसार – मुद्रा अच्छी सेवक परंतु बुरी स्वामी हैं.
  • FCCB FULL FORM – Foreign currency convertible bonds
    • FCCB अनेक कंपनियों द्वारा पूंजी एकत्रित करने का लोकप्रिय मार्ग बन गया है
  • लोकवित में अधिकतम सामाजिक लाभ का सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया था?  डेलटन एवं पीगु के द्वारा 
  • निम्न में से अफ्रीका का कौन सा एक देश ओपेक(OPEC) का सदस्य नहीं है? दक्षिण अफ्रीका
  • गोल्डन हैंडसेक स्कीम किससे संबंधित है? स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
  • द्वितीय चेंबर को अनावश्यक ,व्यर्थ और सबसे खराब किसके द्वारा माना गया था? जेरेमी बेंथम के द्वारा (इंग्लैंड)
  • व्यापार चक्र में चार चरण होते हैं :1.संकुचन 2.गर्त 3.विस्तार तथा 4.शीर्ष
  • जब कोई चर्म उद्योग अपने अपशिष्ट को नदी में बहा कर जल प्रदूषण पैदा करता है तो स्वास्थ्य जोखिम ऊपर लगने वाली लागत को क्या कहते हैं ? सामाजिक लागत
    • सामाजिक लागत का भार सारे समाज को उठाना पड़ता है 
    • सामाजिक लागत वह लागत है जो किसी आर्थिक क्रिया के लिए सारे समाज को चुकानी पड़ती है 
    • यह किसी एक फर्म या व्यक्ति की अवसर लागत ना होकर सारे समाज की अवसर लागत है ,जैसे वायु प्रदूषण जल प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण कर बाहर सारे समाज पर पड़ता है
  • भारतीय अर्थव्यवस्था एक मिश्रित अर्थव्यवस्था है । मिश्रित अर्थव्यवस्था में सरकारी एवं निजी क्षेत्रों का सहअस्तित्व है
  • भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार 2000 से अधिक जनसंख्या वाले सभी स्थानों पर मार्च 2012 तक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाने अपेक्षित था
  • जब मुद्रा आपूर्ति बढ़ती है तो LM वक्र (LM Curve) दाएं ओर अंतरित हो जाता है
  • भारत में वर्तमान मुद्रा प्रणाली का प्रबंधन  कौन करता है? भारतीय रिजर्व बैंक
  • निक्षेप सेवाएं (Depository services)किसे कहते हैं? प्रतिभूतियों को सुरक्षित रखने के लिए एक एजेंसी को(Ex:NSDL,CDSL)
  • ट्रिप्स करार 1994 के अनुसार विशिष्ट स्वरूप/ गुनता प्रतिष्ठा वाले क्षेत्र से निकलने वाली कोई वस्तु आईपीआर के अंतर्गत सुरक्षित रखी जाती है/बचाई जाती है ? GI भौगोलिक संकेतक के रूप में
  • मुद्रा के रूप में व्यक्त किया गया किसी वस्तु का मान उसका मूल्य कहलाता है जबकि किसी देश की मुद्रा का मूल्य उसकी क्रय शक्ति से मापा जाता है
  • विकासशील देश है वह है जहां –  निम्नतर जीवन स्तर, अविकसित औद्योगिक आधार और निम्न HDI हो
  • मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय बैंक को क्या करना चाहिए ? खुले बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों को बेचना
  • खुले बाजार के संचालन क्या संकेत करते हैं ? भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री
  • बाजार का नियम है कि पूर्ति (supply)अपनी मांग (demand) स्वयं बना लेती है
  • भारतीय अर्थव्यवस्था में शिथिल काल “जनवरी ..जून” है.
  • प्रसिद्ध अर्थशास्त्री थॉमस रॉबर्ट माल्थस के जनसंख्या के बारे में विचार कैसे हैं? निराशावादी 
    • आदर्श जनसंख्या सिद्धांत आशावादी है
  • अर्थशास्त्री थॉमस रॉबर्ट माल्थस ने आर्थिक विकास का व्यवस्थित सिद्धांत दिया था
  • GEF – Global environment Fund( est-1990)
  • FAO – Food and Agriculture Organization
  • TRIMs – Trade Related Investment Measures