Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. Climate of India QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHAATTO 1 / 211. भारत की सर्वाधिक वर्षा मुख्यतः प्राप्त होती है 52nd BPSC, 2008 (a) उत्तर-पूर्वी मानसून से (b) वापस होती मानसून से (c) दक्षिण-पश्चिम मानसून से (d) संवहनीय वर्षा से 2 / 212. कथन (A): पश्चिमी तट की तुलना में पूर्वी तट चक्रवातों द्वारा अधिक प्रभावित है। कारण (R): भारत का पूर्वी तट उत्तर-पूर्वी व्यापारिक हवाओं की मेखला में पड़ता है। उपर्युक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है? UPPSC (Pre), 2003 (a) A और R दोनों सही हैं और R,A की सही व्याख्या है। (b) A और R दोनों सही हैं परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है। (c) A सही है, परंतु R गलत है (d) A गलत है, परंतु R सही है 3 / 213. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सबसे सूखा स्थान है? BPSC 56h to 59th, 2015 (a) मुंबई (b) दिल्ली. (c) लेह (d) बंगलूरू 4 / 214. चेरापूंजी अवस्थित है 419 BPSC, 1996; MPPSC, 2005 (a) असम राज्य में (b) मणिपुर राज्य में (c) मेघालय राज्य में (d) मिज़ोरम राज्य में 5 / 215. भारत के किस राज्य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है? (a) असम (b) पश्चिम बंगाल (c) महाराष्ट्र (d) केरल 6 / 216. निम्न राज्यों में से किस राज्य में जाड़े (Winter) के मौसम में बारिश मिलती है? 44 BPSC, 2000 (a) केरल (b) तमिलनाडु (c) पश्चिम बंगाल (d) ओडिशा 7 / 217. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः IAS, 2012 दक्षिणी भारत से उत्तरी भारत की ओर मानसून की अवधि घटती उत्तरी भारत के मैदानों में वार्षिक वृष्टि की मात्रा पूर्व से पश्चिम की ओर घटती है। उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2 8 / 218. अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं, परंतु उनकी जलवायु में भिन्नता का कारण है 53rd to 55 BPSC, 2011 (a) उनकी ऊँचाई में भिन्नता (b) उनकी समुद्र से दूरी (c) शिमला में बर्फबारी (d) अमृतसर में प्रदूषण 9 / 219. मानसून का निवर्तन इंगित होता है 40" BPSC, 1995 साफ आकाश से बंगाल की खाड़ी में अधिक दाब परिस्थिति से स्थल पर तापमान के बढ़ने से निम्नांकित कूटों से अपना उत्तर चुनें (a) केवल 1 (b) 1 और 2 दोनों (c) 1, 2 एवं 3 (d) 2 एवं 3 दोनों 10 / 2110. अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित है परंतु उनकी जलवायु में भिन्नता का कारण है ? (A) उनकी उचाई में भिन्नता। (B) उनकी समुद्र से दूरी (C) शिमला में बर्फबारी (D) अमृतसर में प्रदूषण 11 / 2111. भारतीय मानसून का पूर्वानुमान करते समय कभी-कभी समाचारों में उल्लिखित इंडियन ओशन डाइपोल (IOD) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? IAS, 2017 IOD परिघटना, उष्णकटिबंधीय पश्चिमी हिंद महासागर एवं उष्णकटिबंधीय पूर्वी प्रशांत महासागर के बीच सागर पृष्ठ तापमान के अंतर से विशेषित होती है। IOD परिघटना मानसून पर एल-नीनो के असर को प्रभावित कर सकती है। नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनियेः (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2 12 / 2112. भारत में ग्रीष्मकालीन मानसून के प्रवाह की सामान्य दिशा है UKPSC, 2006; MPPSC, 2012 (a) दक्षिण से उत्तर (b) दक्षिण-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व (c) दक्षिण-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम (d) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व 13 / 2113. मानसून शब्द की व्युत्पत्ति हुई MPPSC, 2013 (a) अरबी भाषा में (b) स्पेनिश भाषा में (c) हिंदी भाषा में (d) आंग्ल भाषा में 14 / 2114. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजियेः IAS, 1997सूची-I(जलवायु परिस्थितियाँ) सूची-II(कारण)A. कोलकाता की अपेक्षा चेन्नईअधिक गर्म है1. उत्तरी-पूर्वी मानसूनB. हिमालय में हिमपात 2. तुंगताC. पश्चिम बंगाल से पंजाब की ओर आते-आते वर्षा कम होती जाती है । 3. पश्चिमी दाबD. सतलुज-गंगा मैदान में शीतकालमें कुछ वर्षा होती है4. समुद्र से दूरी 5. अक्षांश ABCD - 1245 ABCD - 4513 ABCD - 5243 ABCD - 5134 15 / 2115. आम्र वर्षा (Mango Shower) संबंधित है 43rd BPSC, 1999 (a) आमों की बौछार (b) आम का टपकना (c) बिहार एवं बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने वाली वर्षा (d) आम की फसल 16 / 2116. भारत के किस भाग में सर्वाधिक दैनिक-तापांतर पाया जाता है? CGPSC, 2011 (a) पूर्वी तटीय प्रदेश (b) छत्तीसगढ़ मैदान के आंतरिक क्षेत्रों में (c) अंडमान द्वीपों में (d) राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में 17 / 2117. नीचे दो वक्तव्य दिये गए हैं जिनमें से एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है IAS, 1994 कथन (A): गंगा के मैदान में यदि कोई पश्चिम और उत्तर-पश्चिम को चले तो मानसूनी वर्षा घटती हुई मिलेगी। कारण (R): गंगा के मैदान में कोई ज्यों-ज्यों ऊपर को बढ़ता जाएगा, आर्द्रताधारी मानसूनी पवन और ऊँची जाती मिलेगी। ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है? (a) A और R दोनों सही हैं और A की सही व्याख्या R करता है। (b) A और R दोनों सही हैं परंतु A की सही व्याख्या R नहीं करता (c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है। (d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है 18 / 2118. तमिलनाडु में शरदकालीन वर्षा अधिकांशतः जिन कारणों से होती है, वे हैं. UPPSC (Pre) 2008; RAS/RTS, 2010 (a) पश्चिमी विक्षोभ (b) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून (C) उत्तरी-पूर्वी मानसून (d) दक्षिणी-पूर्वी मानसून 19 / 2119. निम्न कथनों पर विचार कीजियेः UPPSC (Pre), 1996, 98; UP Lower Sub. (Pre), 1998;कथन (A): भारत मूलतः एक मानसूनी देश है। कारण (R): उच्च हिमालय उसे जलवायु संबंधी विशिष्टता प्रदान करता है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक सही उत्तर है? (a) A और R दोनों सही हैं और R,A का सही स्पष्टीकरण है। (b) A और R दोनों सही हैं परंतु R,A का सही स्पष्टीकरण नहीं है। (c) A सही है, परंतु R गलत है। (d) A गलत है, परंतु R सही है। 20 / 2120. दक्षिण-पश्चिम मानसून काल में निम्नलिखित स्थानों में से सबसे कम वर्षा कहाँ होती है? UPPSC Upper (Pre), 2016 (a) कोलकाता (b) मंगलोर (c) चेन्नई (d) दिल्ली 21 / 2121. उत्तर-पूर्वी मानसून से सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य है. UPPSC (Pre), 2009 (a) असम (b) पश्चिम बंगाल (c) तमिलनाडु (d) ओडिशा Your score is Restart quiz Climate of India QuizPost published:June 17, 2025