‘वीर नर्मद’ की जयंती
-
विश्व गुजराती भाषा दिवस 2022 हर साल 24 अगस्त को मनाया जाता है।
-
यह दिन गुजरात के महान लेखक/कवि ‘वीर नर्मद’ की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
-
कवि नर्मद को गुजराती भाषा का निर्माता माना जाता था।
-
वीर नर्मद का जन्म 24 अगस्त, 1833 को गुजरात के सूरत में हुआ था।
-
वीर नर्मद का पूरा नाम नर्मदाशंकर लालशंकर दवे था।
-
वीर नर्मद एक नाटककार, निबंधकार, वक्ता, कोशकार और सुधारक थे .
- वीर नर्मद द्वारा 1873 में रचित कविता “जय जय गरवी गुजरात(अर्थ : ‘गर्व करने योग्य गुजरात की जय हो!’)” गुजरात का राज्य गान है।
- कवि नर्मद ने ‘नर्म कोष’ का संपादन किया।