Q. सामूहिक खपत का तात्पर्य क्या है ?
(a) घरेलू खपत
(b) वैयक्तिक खपत
(c) स्व- खपत
(d) देश के नागरिक द्वारा की गई खपत
S.S. C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2014
उत्तर – (d)
‘सामूहिक खपत’ से तात्पर्य ऐसी खपत से है जो बड़े पैमाने पर उत्पादित एवं उपभोग की जाती है अर्थात् ऐसी वस्तुएं जिनका उत्पादन एवं उपभोग बड़े पैमाने पर एक साथ हो, ‘सामूहिक खपत’ कहलाती है। जैसे- स्कूल, पुस्तकालय, सड़क, पुल, स्वास्थ्य सेवाएं, सार्वजनिक यातायात आदि ।