तबला वादक लक्ष्मी नारायण ओझा ताल रत्न से सम्मानित

हाल ही में रांची के तबला वादक लक्ष्मी नारायण ओझा को ताल रत्न से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें शास्त्रीय वादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया है। कोलकाता के शास्त्रीय संगीत संगठन “कोलकाता म्यूजिक सर्किल” की ओर से आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक” अखिल भारतीय शास्त्रीय संगीत समारोह” में लक्ष्मी नारायण ओझा को ताल रतन सम्मान से सम्मानित किया गया है।

Q.लक्ष्मी नारायण ओझा किस वाद्य यंत्र से संबंधित है ?
Q.हाल ही में झारखंड के किस तबला वादक को ताल रतन अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?