APRIL 2022 JHARKHAND CURRENT AFFAIRS
झारखंडी बच्चों को त्रिभाषा सूत्र के तहत शिक्षा प्रदान करने की योजना
- नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत अगले शैक्षणिक सत्र यानी अप्रैल 2022 से झारखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों को उनकी घर की भाषा में शिक्षा प्रदान की जाएगी
- 3 से 9 वर्ष के झारखंडी बच्चों को त्रिभाषा सूत्र के तहत बच्चों की घरेलू भाषा में शिक्षा प्रदान करने की योजना है
- इसके लिए संथाली ,हो आदि कुछ जनजातीय भाषा का किताब भी उपलब्ध कराया जाएगा
- त्रिभाषा सूत्र यानी L-1 ,L-2 तथा L-3
- L-1 मतलब संबंधित क्षेत्र का मातृभाषा जैसे कि संथाली ,हो, कुड़ुख , खोरठा पंचपड़गानिया ,नागपुरी ,आदि
- L-2 हिंदी तथा L-3 का तात्पर्य अंग्रेजी भाषा है
- कक्षा एक के बच्चों को 70% शिक्षा उनके मातृभाषा में तथा 30% हिंदी में प्रदान की जाएगी
- कक्षा दो में बच्चों को घरेलू भाषा में 50% तथा द्वितीय भाषा हिंदी में 50% बोलचाल की भाषा के माध्यम से पढ़ाया जाना है
- कक्षा तीन में बच्चों को स्थानीय मातृभाषा में 50% हिंदी में 30% तथा अंग्रेजी भाषा में 20% मात्र समावेशित करना है