Q. मनुष्य शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि है RRB Loco Pilot Questions
(A) लीवर
(C) पिट्यूटरी
(B) थायरॉयड
(D) लार ग्रंथि
Ans -पिट्यूटरी
पीयूष ग्रंथि (Pituitary Gland)
यह मानव शरीर की सबसे छोटी अंतःस्रावी ग्रंथि होती है।
पीयूष ग्रंथि कपाल की स्फीनॉएड हड्डी की ‘सेला टर्सिका’ नामक अस्थिगुहा में स्थित होती है, जो हाइपोथैलेमस से एक वृंत (Stalk) द्वारा जुड़ी रहती है।
पीयूष ग्रंथि, अन्य अंतःस्रावी ग्रंथियों के स्रावण को, व्यक्ति की वृद्धि, स्वास्थ्य, लैंगिक विकास आदि को नियंत्रित करती है, अतः इसे ‘मास्टर ग्रंथि’ कहते हैं।पीयूष ग्रंथि द्वारा स्रावित प्रमुख हार्मोन्स
वृद्धि हार्मोन /सोमेटोट्रोपिक हार्मोन Growth Hormone or Somatotropic Hormone)
ऑक्सीटोसिन (Oxytocin)
वेसोप्रेसिन (Vasopressin)/एंटी डाइयूरेटिक हार्मोन (Antidiuretic Hormone-ADH)
मिलैनोसाइट प्रेरक हार्मोन (Melanocyte Stimulating Hormone-MSH)
प्रोलैक्टिन (Prolactin-PRL)
लुटिनाइजिंग हार्मोन (LH)
पुटिका प्रेरक हार्मोन (Follicle Stimulating Hormone)
एड्रीनोकॉर्टिकोट्रॉपिक हार्मोन (ACTH)
थायरॉइड प्रेरक हार्मोन (Thyroid Stimulating Hormone-TSH)