यदि किसी माल की मांग की ऋणात्मक आय लोच है और धनात्मक मूल्य लोच है तो वह कैसा माल है

Q. यदि किसी माल की मांग की ऋणात्मक आय लोच है और धनात्मक मूल्य लोच है तो वह कैसा माल है ?

(a) निम्नस्तरीय माल

(b) सामान्य माल

(c) बढ़िया माल

(d) घटिया माल

S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2013

उत्तर- (a)

निम्नस्तरीय वस्तुओं ( Inferior Goods ) की मांग की ऋणात्मक आय लोच और धनात्मक मूल्य लोच होती है। इनके मांग वक्र का ढलान नीचे से ऊपर की ओर होता है।

Giffen Goods = निम्नस्तरीय वस्तुएं, गिफन वस्तुएं ।

Inferior Goods = निम्नस्तरीय वस्तुएं, घटिया वस्तुएं ।