नक्शबंदी सिलसिला नक्शबंदी सिलसिले की विशेषता

 नक्शबंदी सिलसिला

  • 13वीं सदी में नक्शबंदी सिलसिले की स्थापना ख्वाजा उबैदुल्ला (अन्य स्रोतों में ख्वाजा बहाउद्दीन नक्शबंद) ने की थी, परंतु भारत में इसे लोकप्रिय(स्थापना) बनाने का काम ख्वाजा बकी बिल्लाह ने किया।
  • नक्शबंदी सिलसिले के सबसे प्रसिद्ध संत शेख अहमद सरहिंदी थे, जो मुगल बादशाह अकबर और जहांगीर के समकालीन थे। ये इस्लाम के प्रबल समर्थक थे।
  • शेख अहमद सरहिंदी ने अकबर की उदार धार्मिक नीतियों का विरोध किया। औरंगजेब इस परंपरा का समर्थक था।

नक्शबंदी सिलसिले की विशेषता

  • सूफी सिलसिलों में नक्शबंदी सिलसिला सबसे कट्टरपंथी था।
  • नक्शबंदी सिलसिले के संत ‘शरीयत’ पर अधिक जोर देते थे।
  • इस सिलसिले के लोग संगीत के विरोधी थे।
  • उन्होंने एक ईश्वरवाद के सिद्धांत को भी चुनौती दी।