नेथन्ना बीमा योजना क्या है ?

 MAY 2022 CURRENT AFFAIRS

Q. ‘नेथन्ना बीमा’ (बुनकर बीमा – Weaver’s Insurance) योजना किस राज्य  सरकार  द्वारा शुरू किया गया है? 

ANS  : तेलंगाना  सरकार

EXPLANATION : 

  • ‘नेथन्ना बीमा’ (बुनकर बीमा – Weaver’s Insurance) योजना तेलंगाना  सरकार  द्वारा शुरू किया गया है 

  • इसके तहत हथकरघा और बिजली करघा बुनकरों के लिए बीमा कवरेज  दिया जाता है। 

  • तेलंगाना सरकार ने बीमा योजना के तहत बुनकरों के लिए 5 लाख रुपये का बीमा कवरेज बढ़ाने के आदेश ज़ारी किए हैं।