गिफ़न वस्तु क्या है ?

Q. गिफ़न (निम्न स्तरीय) तथा घटिया माल पर विचार करते समय हमें यह ज्ञात होता है, कि

(a) घटिया माल गिफ़न माल भी अवश्य होगा

(b) गिफ़न माल घटिया भी अवश्य होगा

(c) घटिया माल गिफ़न माल नहीं हो सकता

(d) गिफ़न माल घटिया माल नहीं हो सकता

S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006

उत्तर-(b)

गिफ़न माल घटिया माल भी अवश्य होगा। इस बात का संकेत प्रथमतः ‘रॉबर्ट गिफ़न’ ने दिया था, इसलिए उन्हीं के नाम पर ऐसी वस्तुओं को गिफ़न वस्तुएं’ कहा जाता है। गिफन वस्तुएं ऐसी वस्तुएं हैं जिन पर उपभोक्ता अपनी आय का बड़ा भाग व्यय करता है। इन वस्तुओं पर मांग का नियम लागू नहीं होता बल्कि मूल्य में वृद्धि से इनकी मांग बढ़ जाती है व मूल्य में कमी से मांग कम हो जाती है।