Q. निम्नलिखित में से कौन-सा / से समीकरण सही नहीं है / हैं ?
I. एन.आई. = एन. डी. पी. + निवल विदेशी आय
II. जी.एन.पी. = जी. डी. पी. + निवल विदेशी आय
III. एन.डी.पी. = जी. एन. पी. – अवमूल्यन
(a) केवल (I) तथा (II)
(b) केवल (III)
(c) केवल (II) तथा (III)
(d) केवल (II)
S.S.C. ऑनलाइन स्नातक स्तरीय (T-I) 12 अगस्त, 2017 ( II – पाली)
उत्तर-(b)
साधन लागत (Factor Cost ) पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद को राष्ट्रीय आय कहते हैं। यह एऩडीपी एवं निवल विदेशी आय का योग होता है। जबकि बाजार कीमतों पर जी.एन. पी., जी.डी.पी. एवं निवल विदेशी आय का योग होता है।