चर्चा में क्यों है ?
श्री गरीकापति नरसिम्हा राव
PIB NEWS Analysis in HINDI
DATE : 13 JULY 2022
DAILY CURRENT AFFAIRS
Q. तेलुगु के किस साहित्यकार को ‘संस्कार’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
उत्तर – श्री गरीकापति नरसिम्हा राव को
EXPLANATIONS :
श्री गरीकापति नरसिम्हा राव
-
उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने हैदराबाद में एक सांस्कृतिक संगठन-आकृति की ओर से स्थापित ‘संस्कार’ पुरस्कार से तेलुगु के प्रतिष्ठित विद्वान व साहित्यकार (अवधानी) श्री गरीकापति नरसिम्हा राव को सम्मानित किया।
-
श्री नायडु ने तेलुगु भाषा में श्री गरीकापति के साहित्यिक योगदान और आध्यात्मिक शिक्षाओं के लिए उनकी सराहना की।