मुण्डारी कविता संग्रह “हिसिर’ के कवि हैं

      JHARKHAND GK FOR JPSC/ JSSC

      Q.मुण्डारी कविता संग्रह “हिसिर’ के कवि हैं ? 

      (a) दुलायचंद मुण्डा 

      (b) काण्डे मुण्डा

      (c) रामदयाल मुण्डा 

      (d) विश्वनाथ मुण्डा 

      Ans : रामदयाल मुण्डा

      EXPLANATION : 

      मुण्डारी साहित्य की प्रमुख पुस्तकें

      • सोंगा-बोंगा मुण्डारी साहित्य की एक प्रमुख कथा है जो देवड़ा द्वारा धार्मिक रीति के साथ कही जाती है। सोंगा-बोंगा को बैलेट के रूप में गढ़ा गया है। 

      • मुण्डारी पर सर्वप्रथम 1873 में जे. सी. व्हिटली द्वारा ‘मुण्डारी प्राइमर‘ पुस्तक लिखी गई।

      •  मुंडारी भाषा की पहली व्याकरण ‘मुण्डारी ग्रामर‘ का प्रकाशन 1882 में ए. नोट्रोट द्वारा किया गया। इन्होनें 1899 ई. में मुण्डारी बाइबिल नामक पुस्तक लिखी।

      • इनसाइक्लोपीडिया मुण्डारिका को मुण्डारी भाषा एवं साहित्य का विश्वकोष माना जाता है। 

      • मुण्डा दुरहमुण्डारी लोकगीतों का संकलन है जिसकी रचना डब्लू. जी. आर्चर ने 1942 ई.  में की।

      • 1956 ई. में पी. के. मित्रा ने मुण्डारी फोक टेल नामक पुस्तक लिखी।

      मुण्डारी भाषा की कुछ अन्य प्रमुख पुस्तकें : 

      • मुण्डारी ग्रामर ; 1891 में एस. जे. डी. स्मेट

      • मुण्डारी ग्रामर ; 1903 में फादर हॉफमैन ने

      • मुण्डारी फर्स्ट प्राइमर : फादर हॉफमैन ने 1896 ई. में

      • मुण्डाज एंड देयर कंट्रीज : 1912 में एस. सी. राय द्वारा लिखित

      • इनसाइक्लोपीडिया मुण्डारिका : 1915 में हॉफमैन द्वारा लिखित

      • मुण्डारी फोकटेल : 1986 में पी. के. मित्रा द्वारा लिखित

      • बज रही बाँसुरी व सोसो बोंगा :  जगदीश त्रिगुणायत 

      • चंगा दुरंड :  बलदेव मुण्डा 

      • बिरसा भगवान नाटक :  सुखदेव वरदियार 

      • मुण्डारी भाषा में जयपाल सिंह द्वारा ‘आदिवासी सकम‘ पत्रिका का प्रकाशन किया गया था। 

      • मुण्डारी लोक कथाएँ‘ नामक पुस्तक के लेखक जगदीश त्रिगुणायत हैं। 

      • मुण्डारी कविता संग्रह “हिसिर‘ के कवि रामदयाल मुण्डा हैं .

      • वर्ष 2000 में रामदयाल मुण्डा द्वारा लिखित ‘मुण्डारी टुड कोठारि‘ पुस्तक हेतु उन्हें साहित्य अकादमी सम्मान प्राप्त हुआ। 

      Leave a Reply