किसी व्यक्ति के वास्तविक जीवन स्तर का आकलन किसके द्वारा किया जा सकता है ?

Q. किसी व्यक्ति के वास्तविक जीवन स्तर का आकलन किसके  द्वारा किया जा सकता है ?

(a) सकल राष्ट्रीय आय द्वारा

(b) निवल राष्ट्रीय आय द्वारा

(c) प्रति व्यक्ति आय द्वारा

(d) प्रयोज्य निजी आय द्वारा

S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2011

उत्तर-(c)

किसी देश या क्षेत्र की कुल आर्थिक गतिविधियों के आकलन के लिए, अर्थशास्त्र में राष्ट्रीय आय और उत्पादन के विभिन्न मापक तरीके प्रयुक्त होते हैं, जिसमें सकल घरेलू उत्पाद (GDP),सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) और निवल राष्ट्रीय आय (NNI) शामिल होते हैं जबकि जीवन स्तर का आकलन वास्तविक जीडीपी प्रति व्यक्ति के द्वारा होता है। जहां, वास्तविक जीडीपी प्रति व्यक्ति = देश की जीडीपी / कुल जनसंख्या । अतः स्पष्ट है कि अभीष्ट उत्तर विकल्प (c) है।

Leave a Reply