मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आरोप

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आरोप 

  • मुख्यमंत्री रहते हुए अपने नाम से पत्थर खदान प्लीज लेने का आरोप
  • मुख्यमंत्री ने रांची जिला के अनगड़ा मौजा  में अपने नाम से खनन पट्टा  ली है।

मुख्यमंत्री का छोटा भाई दुमका के विधायक बसंत सोरेन पर आरोप

  • खनन कंपनी ग्रैंड माइनिंग में पाटनर होने का आरोप

विधान-मंडल के सदस्यों की निरर्हताओं से संबंधित प्रश्नों पर  विनिश्चय (Decision on questions relating to disqualifications of members of the Legislature)

अनुच्छेद 192 के तहत प्रावधान 

(1) यदि यह प्रश्न उठता है कि किसी राज्य के विधान-मंडल के किसी सदन का कोई सदस्य अनुच्छेद 191 के खंड(1) में वर्णित किसी निरर्हता से ग्रस्त हो गया है या नहीं  तो वह प्रश्न राज्यपाल  को विनिश्चय के लिए निर्देशित किया जाएगा और राज्यपाल का विनिश्चय अंतिम होगा

(2) ऐसे  किसी प्रश्न पर  विनिश्चय करने से पहले  राज्यपाल  निर्वाचन आयोग की राय लेगा और ऐसी राय के अनुसार कार्य करेगा ।

Leave a Reply