JHARKHAND GK FOR JPSC/ JSSC
Q.झारखण्ड में बहावी आंदोलन का प्रसार किसने किया?
(a) शाह मो. हुसैन
(b) नादिर खाँ
(c) मुबारक हुसैन
(d) इस्माइल औलिया
Ans : शाह मोहम्मद हुसैन
EXPLANATION :
झारखण्ड में वहाबी आंदोलन
शाह मोहम्मद हुसैन ने झारखण्ड में वहाबी आंदोलन का प्रसार किया था।
झारखण्ड के राजमहल में वहाबी आंदोलन की शाखा खोली गयी थी।
संथाल परगना क्षेत्र में पीर हुसैन ने वहाबी आंदोलन का प्रचार-प्रसार किया।
पाकुड़ क्षेत्र के इब्राहिम मंडल को वहाबी आंदोलन के दौरान आजीवन कारावास की सजा दी गयी थी।
यह आंदोलन 1828 ईस्वी में प्रारंभ होकर 1888 ईस्वी तक चला था।
इस आंदोलन के प्रवर्तक रायबरेली के सैयद अहमद थे।
इस आंदोलन का मुख्य केंद्र पटना था।
पटना के विलायत अली और इनायत अली इस आंदोलन के प्रमुख नायक थे।
यह आंदोलन मूल रूप से मुस्लिम सुधारवादी आंदोलन था, जो उत्तर पश्चिम, पूर्वी भारत तथा मध्य भारत में सक्रिय था।