Q.“एक स्टेशन एक उत्पाद योजना “ के पांचवें चरणमें रांची स्टेशन को पूरे भारत में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
ANS –दूसरा स्थान
“एक स्टेशन एक उत्पाद योजना “ में रांची स्टेशन को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है ।
पहला स्थान चेन्नई स्टेशन को मिला है ।
यह स्थान पांचवें चरण आठ जून से 22 जून तक रांची स्टेशन में लगाए गए स्टॉल को लेकर दिया गया है ।
इस योजना के अंतर्गत पूर्व में रांची को दूसरे चरण में पहला , तीसरे चरण में दूसरा व चौथे चरण में दूसरा स्थान प्राप्त हो चुका है ।
![]() |
JHARKHAND CURRENT AFFAIRS Jharkhand current affairs |