किसी देश की राष्ट्रीय आय का निर्धारण करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी पद्धति प्रयोग में नहीं लाई जाती ?

Q. किसी देश की राष्ट्रीय आय का निर्धारण करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी पद्धति प्रयोग में नहीं लाई जाती ?

(a) आय पद्धति

(b) उत्पादन पद्धति

(c) आगत पद्धति

(d) निवेश पद्धति

S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014

उत्तर- (d)

सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) को तीन विभिन्न दृष्टिकोणों से

समझा और मापा जाता है

1. उत्पादन अथवा मूल्य वृद्धि दृष्टिकोण (Production or Value Added Approach),

2. व्यय दृष्टिकोण (Expenditure Approach),

3. आय दृष्टिकोण (Income Approach)।

Leave a Reply