जांतगाना के समय कौन-सा वाद्य झारखण्ड में बजाया जाता है

 JHARKHAND GK FOR JPSC/ JSSC

Q.जांतगाना के समय कौन-सा वाद्य झारखण्ड में बजाया जाता है? 

(a) कारहा

(b) ढोल 

(c) धमसा

(d) डमरू

   

Ans : ढोल

EXPLANATION : 

  • ताल वाद्य – ऐसे वाद्य जिन्हें पीटकर बजाया जाता है, ताल वाद्य कहलाते है। 

  • ये दो प्रकार के होते हैं

  • (a) अनवद्ध वाद्य – ये वाद्य लकड़ी के ढांचे पर चमड़ा मढ़कर निर्मित किए जाते हैं। जैसे – मांदर, ढोल, नगाड़ा, ढाक, धमसा, डमरू, कामरा, ढप, खजरी, जुड़ी आदि। 

  • (b) घन वाद्य – ये वाद्य कांसा से निर्मित किए जाते हैं। इसे सहायक ताल वाद्य भी कहा जाता है जैसे – करताल, झांझ, घंटा, काठ, खाला आदि। 

  • ढोल का निर्माण, कटहल, आम तथा गम्हार की लकड़ी के खोल से किया जाता है। 

  • ढोल के मुंह को बकरी के खाल से मढ़कर तैयार किया जाता है। 

  • जांतगाना के समय झारखण्ड में ढोल बजाया जाता है