Q. यदि कोई देश उपभोक्ता वस्तुओं को छोड़कर और कोई उत्पादन नहीं करता है, तो-
(a) उसमें रहन-सहन का दर्जा सबसे ऊंचा होगा
(b) उसमें यदि ज्यादा नहीं तो उतनी ही मात्रा में माल होगा
(c) वह शीघ्र ही गरीब बन जाएगा यदि उसका विदेश व्यापार नहीं होगा
(d) वह धीरे-धीरे धनी बन जाएगा, यदि उसका विदेश व्यापार नहीं होगा
S.S.C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006
उत्तर – (c)
यदि कोई देश उपभोक्ता वस्तुओं को छोड़कर कोई अन्य उत्पादन नहीं करता है तो वह शीघ्र ही गरीब बन जायेगा, यदि उसका विदेश व्यापार नहीं होगा क्योंकि उस देश में अन्य वस्तुओं का व्यापार न होने से आर्थिक संकट का दौर आरंभ हो जायेगा।