Q. अनिवार्य बचत का संबंध किससे है ? S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2013
(a) आयकर दाताओं पर थोपे गए अनिवार्य निक्षेप ( जमा )
(b) निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के भविष्य निधि में अभिदान
(c) कीमतों में बढ़ोत्तरी के परिणामस्वरूप खपत की कमी
(d) व्यक्तिगत आय और धन पर कर
उत्तर – (c)
Explanation:
नोबेल पुरस्कार विजेता फ्रेडरिक वॉन हायेक के अनुसार अनिवार्य बचत (Forced Saving) कीमतों में बढ़ोत्तरी के परिणामस्वरूप खपत की कमी है। यह प्रत्यक्ष रूप में हो सकता है जब सरकार करों में वृद्धि करती है अथवा अप्रत्यक्ष रूप में अधिक मुद्रास्फीति के कारण। अतः अभीष्ट विकल्प (c) है।