एंजिल का नियम क्या है ?

Q. किस नियम में ये कहा गया है कि लगातार स्वाद एवं

वरियताओं के साथ-साथ जैसे-जैसे आय बढ़ती हैं, भोज्य

पदार्थों पर खर्च आय का अनुपात कम होता जाता है ?

(a) ग्रेशम नियम

(b) ग्रिफिन नियम

(c) से का नियम

(d) एंजिल नियम

S.S. C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2015

उत्तर- (d)

एंजिल एक जर्मन सांख्यिक थे। इन्होंने यह निष्कर्ष दिया कि जैसे- जैसे आय बढ़ती है-

(a) भोजन पर होने वाले व्यय के अनुपात में कमी आएगी।

(b) मकान तथा कपड़े पर होने वाले व्यय का अनुपात स्थिर रहेगा तथा

(c) शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन आदि पर होने वाले व्यय के अनुपात में वृद्धि होगी।