नेपोलियन बोनापार्ट किस देश का निवासी था?

Q. नेपोलियन बोनापार्ट किस देश का निवासी था?RRB Loco Pilot Questions

(A) इटली का

(B) ब्रिटेन का

(C) जर्मनी का

(D) फ्रांस का

Ans -फ्रांस का

नेपोलियन का जन्म 15 अगस्त, 1769 ई. को कोर्सिका द्वीप(France )की राजधानी अजासियो में हुआ था ।

नेपोलियन के पिता का नाम कार्लो बोनापार्ट था ।

नेपोलियन ने ब्रिटेन के सैनिक अकादमी में शिक्षा प्राप्त की।

1796 ई. में नेपोलियन ने इटली में आस्ट्रिया के प्रमुख को समाप्त किया ।

फ्रांस में डायरेक्टरी के शासन का अन्त 1799 ई. में हुआ ।

नेपोलियन 1799 ई. में फ्रांस का  प्रथम कॉन्सल बना और 1802 ई. में जीवनभर के लिए कॉन्सल बना ।

1804 ई. में नेपोलियन फ्रांस का सम्राट् बना ।

आधुनिक फ्रांस का निर्माता नेपोलियन को माना जाता है।

नेपोलियन ने ही सर्वप्रथम इंग्लैंड को ‘बनियों का देश’ कहा था।

नेपोलियन ने पत्नी जोजेफाइन को तलाक देकर आस्ट्रिया की राजकुमारी मोरिया लुइसा से शादी की ।

ट्राल्फगर का युद्ध 21 अक्टूबर, 1805 ई. में इंग्लैंड एवं नेपोलियन के बीच हुआ।

नेपोलियन ने बैंक ऑफ फ्रांस की स्थापना 1800 ई. में की ।

नेपोलियन ने कानूनों का संग्रह तैयार करवाया, जिसे नेपोलियन का कोड कहा जाता है।

नेपोलियन को नील नदी के युद्ध में अंग्रेजी जहाजी बेड़े के नायक नेल्सन के हाथों बुरी तरह पराजित होना पड़ा।

यूरोप के राष्ट्रों ने मिलकर 1813 ई. में नेपोलियन को लिपजिग नामक स्थान पर हरा दिया और उसे बन्दी बनाकर एल्बा के टापू पर भेज दिया गया; परन्तु वह एल्बा से भाग निकला और पुनः फ्रांस का सम्राट् बना ।

अन्ततः मित्रराष्ट्रों की सेना ने नेपोलियन को 18 जून, 1815 ई. को वाटरलू के युद्ध में पराजित कर बन्दी बना लिया और उसे सेंट हेलेना द्वीप पर भेज दिया। वहाँ 1821 ई. में उसकी मृत्यु हो गयी। 

नेपोलियन लिट्ल कारपोरल के नाम से जाना जाता है।

नेपोलियन के पतन का कारण था, उसका रूस पर आक्रमण करना ।

इंग्लैंड के वाणिज्य एवं व्यापार का बहिष्कार करने के लिए नेपोलियन ने महाद्वीपीय व्यवस्था का सूत्रपात किया था।

 विएना काँग्रेस समझौता के तहत यूरोप के राष्ट्रों ने 1815 ई. में फ्रांस के प्रभुत्व को समाप्त किया।

Leave a Reply