थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना किसने की थी ?

 Q. थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना किसने की थी ?

Ans: मैडम हेलना पेट्रोवना ब्लावात्स्की तथा कर्नल हेनरी स्टली ऑल्कॉट

Explanation :

थियोसोफिकल सोसायटी 

  • थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना 1875 में न्यूयॉर्क में मैडम हेलना पेट्रोवना ब्लावात्स्की तथा कर्नल हेनरी स्टली ऑल्कॉट ने की थी। 

  • भारत में 1882 में थियोसोफिकल सोसायटी का अड्यार (मद्रास)  में कार्यालय खोला गया। 

  •  1889 मेंएनी बेसेंट इस सोसायटी की इंग्लैंड में सदस्या बनी। 

  • एनी बेसेंट1893 में भारत आई और सोसायटी का कार्यभार अपने हाथ में ले ली। 

  • थियोसोफिकल सोसायटी पुनर्जन्म व कर्म के सिद्धांत को मान्यता देती थी। 

  • भारत में शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिये एनी बेसेंट ने  1898 में सेंटल हिंदू कॉलेज की स्थापना की जो 1916 में मदनमोहन मालवीय जी के प्रयासों से ‘बनारस हिंदू विश्वविद्यालय‘ बना। 

  • एनी बेसेंट ने आयरलैंड की होमरूल के तर्ज पर भारत में होमरूल लीग आंदोलन का नेतृत्व किया और 1917 में कॉन्ग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष बनीं