Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कर प्रत्यक्ष कर है ?
(a) विक्रय कर
(b) उत्पाद कर
(c) धन कर
(d) मनोरंजन कर
S.S.C. मल्टी टास्किंग परीक्षा, 2013
उत्तर – (c)
धन कर एक महत्त्वपूर्ण प्रत्यक्ष कर विधान है जो 1 अप्रैल, 1957 को अस्तित्व में आया। धन कर का उदग्रहण संपत्ति के स्वामित्व के प्राप्त लाभों पर किया जाता है जबकि विक्रय (बिक्री) कर, उत्पाद कर तथा मनोरंजन कर अप्रत्यक्ष कर हैं