देवघर रोपवे की तरह रांची एवं खूंटी में रोप कोर्स
देवघर के त्रिकूट पर्वत पर संचालित रोपवे की तरह ही रांची के जोन्हा और हुंडरू फॉल में जिपलाइन के साथ लो रोप कोर्स और हाई रोप कोर्स संचालित किया जाता है
- वही खूंटी स्थित पंचघाघ जलप्रपात में लो रोप कोर्स है
- तीनों जगह लो रोप कोर्स एक साथ 2019 में शुरू किया गया था
- लो रोप कोर्स की ऊंचाई जमीन से लगभग 2 से ढाई फीट होता है
- हाई रोप कोर्स की ऊंचाई जमीन से लगभग 20 फीट होता है
- रोप कोर्स
- इन तीनों रोप कोर्स का संचालन एक्स लिमिटेड एडवेंचर वर्ल्ड पुणे की कंपनी द्वारा संचालित किया जाता है