Bihar Sponge Iron Limited (BSIL) FOR JSSC /JPSC

Page Contents

FOR JSSC /JPSC

बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड (बीएसआईएल)

Bihar Sponge Iron Limited (BSIL)

BY: MANANJAY MAHATO

सोर्स – लिंक 

  • बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड (बीएसआईएल) भारत का पहला मर्चेंट स्पंज आयरन प्लांट है। 

  • यह संयंत्र जमशेदपुर, झारखंड से 30 किलोमीटर दूर सरायकेला खरसावां जिले के उमेश नगर, चांडिल में स्थित है। 

  • यह ,क्षेत्र में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध स्वदेशी लौह अयस्क और गैर-कोकिंग कोयले से डायरेक्ट रिड्यूस आयरन ( स्पंज आयरन) का उत्पादन करता है। 

  • स्पंज आयरन का उपयोग इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस और इंडक्शन फर्नेस में स्टील बनाने, स्वदेशी और आयातित स्क्रैप को बदलने और पूरक करने के लिए कच्चे माल के रूप में किया जाता है।

  • कंपनी को निम्न संस्थाओ के तकनीकी सहयोग से संयुक्त क्षेत्र में बढ़ावा दिया गया था। 

    • Bihar State Industrial Development Corp. Ltd. (BSIDC), 

    • मोदी ग्रुप(Modi Group) 

    • German Investment and Development Company (DEG) 

    • International Finance Corporation (Washington) in technical collaboration with Lurgi Metallurgy GmbH, Germany  

  • The plant is based on Lurgi’s SL/RN (coal based) process

  • इस विशाल परियोजना का कार्यान्वयन जून 1986 में शुरू हुआ 

  • उस समय परियोजना की लागत $90M थी और आंशिक रूप से IFC(World Bank Group) वाशिंगटन द्वारा वित्त पोषित थी। 

  • संयंत्र ने जुलाई 1989 में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू किया। 

  • बीएसआईएल ने “भारत में सबसे कुशल कोयला आधारित संयंत्र” की मान्यता भी हासिल की है।