बिहार में लड़े गये प्रमुख युद्ध
अजातशत्रु और लिच्छवी राज के बीच युद्ध
- ईसा पूर्व 487 में अजातशत्रु और लिच्छवी राज के बीच युद्ध हुआ था जिसमें अजातशत्रु विजयी हुआ था ।
- इस युद्ध का समर क्षेत्र पाटलिपुत्र का किला था ।
चन्द्रगुप्त मौर्य और घनानंद के मध्य
- ईसा पूर्व 323 में चन्द्रगुप्त मौर्य और नंद वंश के आखिरी राजा घनानंद के मध्य पाटलिपुत्र में युद्ध हुआ था , जिसमें चन्द्रगुप्त मौर्य विजयी हुआ था ।
कनिष्क का पाटलिपुत्र पर आक्रमण
- शुंग वंश का शासन समाप्त होने पर पहली शताब्दी में कनिष्क ने विद्वान अश्वघोष को अपने साथ अपनी राजधानी पुरुषपुर ( पेशावर ) ले जाने के लिए पाटलिपुत्र पर आक्रमण कर दिया था ।
- किसी विद्वान को अपने साथ ले जाने के लिए यह एकमात्र युद्ध लड़ा गया है ।
हूण शासक मिहिरकुल का मगध पर आक्रमण
- सन् 514 में प्रसिद्ध हूण शासक मिहिरकुल ने बालादित्य ( नरसिंह गुप्त ) के शासनकाल में मगध पर आक्रमण किया था ।
- सन् 514 में भागलपुर क्षेत्र के जंगलों में गुरिल्ला युद्ध में बालादित्य(विजयी) ने मिहिरकुल को हराकर बंदी बनाया ।
- विश्व में यह प्रथम छापामार युद्ध था ।
नरसिंह गुप्त के वंशज तथा शशांक के मध्य युद्ध
- सन् 600 में नरसिंह गुप्त के वंशज तथा गौड़ ( बंगाल ) के राजा शशांक के मध्य मगध क्षेत्र में युद्ध हुआ था , जिसमें शशांक विजयी हुआ था ।
- शशांक ने बौद्ध धार्मिक स्थलों को नष्ट कर दिया ।
बक्सर के निकट चौसा में युद्ध
- 1539 में शेरशाह और हुमायूं के मध्य बक्सर के निकट चौसा में युद्ध हुआ था , जिसमें शेरशाह विजयी हुआ था ।
दाउद खाँ तथा अकबर के मध्य युद्ध
- 1573 में अफगान जागीरदार दाउद खाँ तथा अकबर के मध्य युद्ध पटना क्षेत्रों में छिड़ा था.
- अगस्त , 1574 में अकबर ने पहलेजा और हाजीपुर पर कब्जा किया । अकबर विजयी हुआ ।
- इसके पश्चात् मानसिंह को बिहार का गवर्नर / सूबेदार बनाया गया ।
मराठा रघुजी भोंसले ने गया और आरा क्षेत्र पर आक्रमण किया
- 1740 में रघुजी भोंसले ने बिहार के तत्कालीन सूबेदार गवर्नर , हैबतजंग के कार्यकाल में गया और आरा क्षेत्र पर आक्रमण किया था ।
शाहआलम द्वितीय का आक्रमण
- शाहआलम द्वितीय ने सन् 1759 में बिहार पर हमला किया था ।
जानूजी भोंसले का आक्रमण
- 1760 में पटना के आसपास के क्षेत्रों पर शासन करने वाले मुस्तफा खाँ के शासनकाल में जानूजी भोंसले ने आक्रमण किया ।
अंग्रेजों और मीर कासिम के मध्य युद्ध
- सन् 1763 में पटना में अंग्रेजों और मीर कासिम के मध्य युद्ध हुआ था , जिसमें मीर कासिम हारा था ।
बक्सर का युद्ध
- सन् 1764 में बक्सर में बंगाल के नवाब मीर कासिम , दिल्ली के बादशाह शाहआलम द्वितीय तथा अवध के नवाब शुजाउद्दौला की संयुक्त सेना से अंग्रेजों का युद्ध हुआ था , जिसमें सर हेक्टर मुनरो के नेतृत्व में अंग्रेज विजयी हुए थे ।