Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. Amendment of constitution QuizSARKARI LIBRARYDream Plan Act Repeat AchieveMananjay Mahaatto 1 / 151. भारतीय संविधान के अधिकांश उपबन्धों का संशोधन किया जा सकता है [ESIC LDC 2007] (a) राज्य विधान सभाओं द्वारा एक साथ मिलकर (b) अकेली संसद द्वारा (c) संसद और राज्य विधान सभाओं के संयुक्त अनुमोदन द्वारा (d) आधे राज्यों द्वारा संपुष्टि किए जाने पर ही 2 / 152. संविधान संशोधन करने के विधेयक को वीटो करने की राष्ट्रपति की शक्ति ‘सहमति देनी होगी' शब्द से स्थानापन्न करके किस संशोधन द्वारा छीन ली गई ? [RAS/RTS 2013] (a) 24 वाँ संशोधन (b) 42 वाँ संशोधन (c) 44 वाँ संशोधन (d) 23 वाँ संशोधन 3 / 153. कौन-सा संवैधानिक संशोधन राज्यों से चुने जाने वाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने से सम्बन्धित है ? [Utt. PCS 2005] (a) छठा और बाइसवाँ (b) तेरहवाँ और अड़तीसवाँ (c) सातवाँ और इक्तीसवाँ (d) ग्यारहवां और बयालीसवाँ 4 / 154. किस संविधान संशोधन एक्ट के तहत मतदाताओं की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई? [MPPSC 2014] (a) 61वें (b) 62वें (c) 63वें (d) 64वें 5 / 155. वर्ष 2012 का 97वाँ संविधान संशोधन अधिनियम किस विषय से संबंधित है ? [RAS/RTS 2012] (a) 14 वर्ष की आयु तक के बच्चे की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा से (b) सहकारी समितियों (co-operative societies) के गठन एवं क्रिया-कलाप से (c) आतंकवाद को खत्म करने के उपायों से (d) भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लोक पाल के प्रावधान से 6 / 156. संविधान के किस भाग एवं अनुच्छेद में संविधान संशोधन प्रक्रिया का उल्लेख है ? (a) भाग-I, अनुक्रमांक-3 (b) भाग-VIII, अनुक्रमांक-239 (c) भाग-XVI, अनुक्रमांक-336 (d) भाग-XX, अनुक्रमांक-368 7 / 157. भारतीय संविधान के किस संशोधन के द्वारा स्पष्ट रूप से यह व्यवस्था दी गई है कि भारत के राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद् की सलाह को मानने के लिए बाध्य हैं ? [TET 2009] (a) 24वें (b) 25वें (c) 41वें (d) 42वें 8 / 158. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन-सा संशोधन पंचायती राज व्यवस्था को संवैधानिक दर्जा प्रदान करता है? [UPPCS 2015] (a) 71 वाँ संशोधन (b) 72 वाँ संशोधन (c) 73 वाँ संशोधन (d) 75 वाँ संशोधन 9 / 159. किस संविधान संशोधन अधिनियम के अन्तर्गत भूतपूर्व देशी राजाओं के प्रिवीपर्स को समाप्त कर दिया गया? [TET 2009] (a) 23वाँ (b) 26वाँ (c) 27वाँ (d) 28वाँ 10 / 1510. भारतीय संविधान की कौन-सी विशेष व्यवस्था दक्षिण अफ्रीका के संविधान से ली गई है? (a) संसदीय प्रणाली (b) मूल अधिकार (c) संविधान संशोधन (d) मूल कर्त्तव्य 11 / 1511. संविधान संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है ? (a) 2 (b) 3 (c) 4 (d) 5 12 / 1512. संविधान में संशोधन की पहल की जा सकती है [UPPCS, 2013] (a) केवल लोक सभा में (b) केवल राज्य सभा में (c) केवल राज्य विधान सभाओं में (d) संसद के किसी एक सदन में 13 / 1513. भारतीय संघ से किसी राज्य के पृथक होने को प्रतिबन्धित किया गया है [UPPCS 2013] (a) संविधान के 35वें संशोधन अधिनियम, 1974 द्वारा (b) संविधान के 29वें संशोधन अधिनियम, 1972 द्वारा (c) संविधान के 22वें संशोधन अधिनियम, 1969 द्वारा (d) संविधान के 16वें संशोधन अधिनियम, 1963 द्वारा 14 / 1514. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-51 A नागरिकों के मौलिक कर्तव्य से सम्बन्धित है। किस संविधान संशोधन से इसे लाया गया ? [BSSC 2014] (a) 51 वाँ संशोधन (b) 42 वाँ संशोधन (c) 73 वाँ संशोधन (d) 45 वाँ संशोधन 15 / 1515. भारतीय संविधान में संशोधन होता है (a) धारा 361 के अनुसार (b) धारा 368 के अनुसार (c) धारा 386 के अनुसार (d) धारा 390 के अनुसार Your score is Restart quiz Amendment of constitution QuizPost published:October 12, 2023