संशोधित प्रौद्योगिकी उन्नयन निधि योजना
(Amended Technology Upgradation Funds Scheme-ATUFS)
एकमुश्त पूंजीगत सब्सिडी के द्वारा वस्त्र उद्योग के प्रौद्योगिकीय उन्नयन हेतु संशोधित योजना आरंभ की गई है।
इस स्कीम के तहत परिधान तथा तकनीकी वस्त्रों जैसे उच्च रोजगार एवं निर्यात क्षमता वाले क्षेत्रों को 30 करोड़ रुपये की सीमा के अधीन 15% की दर से पूंजीगत सब्सिडी प्रदान की जाती है।
प्रौद्योगिकी उन्नयन निधि योजना 1999 में आरंभ की गई थी।