संशोधित प्रौद्योगिकी उन्नयन निधि योजना (Amended Technology Upgradation Funds Scheme-ATUFS)

 

संशोधित प्रौद्योगिकी उन्नयन निधि योजना 

(Amended Technology Upgradation Funds Scheme-ATUFS) 

  • एकमुश्त पूंजीगत सब्सिडी के द्वारा वस्त्र उद्योग के प्रौद्योगिकीय उन्नयन हेतु संशोधित योजना आरंभ की गई है।

  •  इस स्कीम के तहत परिधान तथा तकनीकी वस्त्रों जैसे उच्च रोजगार एवं निर्यात क्षमता वाले क्षेत्रों को 30 करोड़ रुपये की सीमा के अधीन 15% की दर से पूंजीगत सब्सिडी प्रदान की जाती है। 

  • प्रौद्योगिकी उन्नयन निधि योजना 1999 में आरंभ की गई थी।