Alligation
- वस्तु 1 के x किग्रा का लागत मूल्य ₹40 प्रति किग्रा है और वस्तु 2 के ५ किग्रा का लागत मूल्य ₹55 प्रति किग्रा है। दोनों वस्तुओं को किस अनुपात में मिलाया जाए कि मिश्रण की कीमत ₹55 प्रति किग्रा हो जाए? 7 : 5
- दो घड़ियों का लागत मूल्य ₹1800 है। उसने एक को 22% लाभ पर और दूसरे को 13% लाभ पर बेचा यदि उसका कुल लाभ 15% है, तो प्रत्येक घड़ी का लागत मूल्य ज्ञात करें। 2000
- एक कक्षा में लड़के और लड़कियों का अनुपात 7:6 है। लड़कों का औसत वजन 63 किलोग्राम है और लड़कियों का औसत वजन 37 किलोग्राम है। पूरी कक्षा का औसत वजन ज्ञात कीजिए। 51 किलोग्राम
- एक कक्षा में लड़के और लड़कियों का अनुपात 3:51 लड़कों का औसत वजन 71 किलोग्राम है और पूरी कक्षा का औसत वजन 56 किलोग्राम है- लड़कियों का औसत वजन ज्ञात करें- 47 kg
- एक कस्बे की जनसंख्या 6000 है। यदि पुरुषों में 5% की वृद्धि होती है और महिलाओं में 9% की वृद्धि होती है तो 1 वर्ष बाद जनसंख्या 6500 हो जाएगी। पुरुषों और महिलाओं का प्रारंभिक अनुपात ज्ञात कीजिए। 1 : 5
- एक आदमी अपनी आय का 75% खर्च करता है। यदि उसकी आय में 20% की वृद्धि होती है और व्यय में 10% की वृद्धि होती है। तो बचत में % परिवर्तन ज्ञात कीजिए। 50 %
- A प्रकार की चीनी का लागत मूल्य ₹36 किग्रा है और प्रकार B चीनी का ₹45 किग्रा है। इस प्रकार की चीनी को किस अनुपात में मिलाया जाए कि मिश्रण का मूल्य ₹39 किग्रा हो जाए? 2 : 1
- पहली घड़ी को 10% लाभ पर बेचा जाता है और दूसरी घड़ी को 15% लाभ पर बेचा जाता है और दोनों घड़ियों पर कुल लाभ 12% है यदि पहली घड़ी का लागत मूल्य ₹360 है। दूसरी घड़ी का लागत मूल्य ज्ञात कीजिये। 240
- एक शर्ट पर 8% की छूट दी गई है और एक पैंट पर 15% की छूट दी गई है। यदि पैंट का अंकित मूल्य ₹1400 है तो शर्ट का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए। यह भी दिया गया है कि दोनों वस्तुओं पर कुल छूट% 12% है। 1050
- ₹10,000 रुपये प्रति वर्ष 5% साधारण ब्याज पर उधार दिया जाता और रु। x को 10% वार्षिक दर पर उधार दिया जाता है। यदि कुल ब्याज दर 8% है, तो x का मान ज्ञात कीजिए। 15000
- कक्षा x और y के औसत अंक क्रमशः 83 और 76 हैं। यदि x और y का संयुक्त औसत 79 है, तो x और y के विद्यार्थियों की संख्या का अनुपात ज्ञात कीजिये। 3 : 4
- यदि किसी गेंदबाज का गेंदबाजी औसत 12.4 रन प्रति विकेट है। वह अपनी अगली पारी में 52 रन देकर 10 विकेट लेते हैं। इससे उनके गेंदबाजी औसत में 0.4 रन प्रति विकेट का सुधार हुआ। वर्तमान में उनके द्वारा लिए गए विकेटों, की कुल संख्या ज्ञात कीजिए। 180
- राहुल अपनी बाइक से 25 किमी/घंटा की गति से यात्रा करता है और वह अपनी कार से 40 किमी/घंटा की गति से यात्रा करता है। यदि पूरी यात्रा में उसकी औसत गति 31 किमी/घंटा है। यदि वह बाइक पर 30 मिनट की यात्रा करता है तो वह अपनी कार पर यात्रा करने का समय ज्ञात कीजिये। 20 min
- कॉफी पाउडर जिसकी कीमत ₹2500 किग्रा. है को किस अनुपात में ₹1500 किग्रा. कीमत वाली कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाए की मिश्रण की कीमत ₹2250 किग्रा. हो जाए? 3 : 1
- बोतल 1 में 7 : 2 अनुपात में दूध और पानी का मिश्रण है और बोतल 2 में 9:4 अनुपात में दूध और पानी मिश्रण है। 3: 1 अनुपात में दूध और पानी के मिश्रण को प्राप्त करने के लिए बोतल 1 और बोतल 2 में तरल पदार्थ किस अनुपात में मिलाए जाने चाहिए? 27 : 13
- दो बर्तनों में दूध और पानी का अनुपात 5 : 9 और 7 : 11 है। यदि दोनों बर्तनों को 4 : 3 के अनुपात में मिलाया जाए।
- (a) नए मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात ज्ञात कीजिए? 109 : 185
- (b) नए मिश्रण में दूध का प्रतिशत कितना है? 37.07 %
- A और B, एसिड और पानी के विलयन हैं। A और B में पानी और एसिड का अनुपात क्रमश: 4:5 और 1:2 है। यदि A को x लीटर को B को y लीटर के साथ मिलाया जाता है, तो मिश्रण में पानी और एसिड का अनुपात 8:13 हो जाता है। x : ५ ज्ञात कीजिए। 3 : 4
- एक दुकानदार के पास 100 किग्रा चावल है। वह 25 किग्रा को कुल लाभ पर तथा शेष को 8% के लाभ पर बेचता है। यदि उसे कुल 10% का लाभ प्राप्त हुआ हो तो बताइये उसने 25 किग्रा. चावल को कितने % लाभ पर बेचा था। 16 %
- तीन गिलास जिनके आकार 3 ली, 4ली से भरे हुए है, जिनका अनुपात क्रमशः 2:3, 3:7 और 4:11 है। सभी तीनों गिलास की मात्रा को नए बर्तन में पलट दिया जाता है। मिश्रण के उस बर्तन में स्पिरिट और पानी का अनुपात 14:31 हो जाता है तो x का मान क्या है। 5
- एक जार में फलों के रस और पानी का मिश्रण 15 : x के अनुपात में है, जब 4 लीटर मिश्रण निकला जाता है तब बचे हुए मिश्रण में फलों के रस और पानी का अनुपात 1:1 हो जाता है। x का मान क्या है? 9 लीटर
- एक बर्तन में दूध और पानी का अनुपात 2:3 है। रासायनिक प्रयोगों द्वारा अगर हम मिश्रण से कुछ लीटर पानी निकालते हैं तो अनुपात 5: 7 हो जाता है और मिश्रण की मात्रा 36 लीटर हो जाती है। तो पता लगाएं कि पानी कितनी मात्रा में निकाला गया था? 1.5 लीटर
- एक बर्तन 90 लीटर दूध से भरा है। इसमें से 18 लीटर दूध निकालकर उतनी ही मात्रा में पानी मिला दिया गया। इस प्रक्रिया को दो बार और दोहराया गया। तीसरे प्रतिस्थापन के बाद दूध की बची हुई मात्रा बताइये। 46.08 लीटर
- एक बर्तन में जिसमें वाइन भरा है 24 लीटर निकाला जाता है और फिर उसे पानी से भर दिया जाता है इसी प्रक्रिया को तीन बार और दोहराया जाता है तो अब बर्तन में बचने वाली वाइन का पानी के साथ अनुपात 16:65 हो जाता है तो शुरूआत में बर्तन में कितनी वाइन थी ? 72 लीटर
- एक मरूस्थल में कुछ ऊँट और तोता है यदि उसके सिर की संख्या 50 तथा पैर की संख्या 140 हो तो ऊँट की संख्या क्या होगा? 20
- एक आदमी ने ₹10,800 में 15 मेजें और 11 कुर्सियाँ खरीदीं। उसने मेज को 8% के लाभ पर और कुर्सियों को 10% की हानि पर बेच दिया। यदि उसका कुल लाभ ₹270 था। तो 2 मेजों की कुल लागत ज्ञात कीजिए? 1000
- यदि ₹80 प्रति किग्रा की चीनी को ₹120 प्रति किग्रा की चीनी में मिलाकर ₹100 प्रति किग्रा का मिश्रण बनाया जाए, तो दोनों का अनुपात क्या होगा? 2:1
- 40% अल्कोहल युक्त 20 लीटर के मिश्रण को 70% अल्कोहल युक्त 30 लीटर के मिश्रण से मिलाया जाए तो नए मिश्रण में अल्कोहल की प्रतिशतता क्या होगी? 58%
- एक कंटेनर में 60 लीटर दूध और पानी का मिश्रण है जिसमें दूध की मात्रा 75% है। इसमें कितने लीटर पानी मिलाया जाए जिससे दूध की मात्रा घटकर 60% हो जाए? 15 लीटर
- 50 लीटर के 40% अल्कोहल वाले घोल से कितने लीटर घोल निकालकर उतना ही शुद्ध अल्कोहल मिलाया जाए कि अल्कोहल की मात्रा 50% हो जाए? लीटर