नगरीकला उत्तर ग्राम पंचायत , बाघमारा ब्लॉक , धनबाद
झारखण्ड के धनबाद जिले में कुल ब्लॉक की संख्या 10 है। इन्हीं 10 ब्लॉक में से एक बाघमारा ब्लॉक है। बाघमारा ब्लॉक के तहत 61 ग्राम पंचायत है। इन 61 ग्राम पंचायत में से एक ग्राम पंचायत, नगरीकला उत्तर ग्राम पंचायत भी है।
नगरीकला उत्तर ग्राम पंचायत के तहत कई सारे गांव आते हैं जिनमें से कुछ प्रमुख गांव के नाम है – सोनदहा , भुइँया पहाड़पुर , नायकडीह , अहरितोला , नगरीकला उत्तर , धोबीटोला , नगरीकला पश्चिम , रंगलीटांड , ।
नगरीकला उत्तर ग्राम पंचायत के वर्तमान मुखिया राजेंद्र महतो उर्फ़ रिंकू महतो है। वह दूसरी बार मुखिया पद के लिए निर्वाचित हुए हैं।
राजेंद्र महतो उर्फ़ रिंकू महतो |
वर्ष 2006 में नगरीकला उत्तर ग्राम पंचायत ” धनबाद का पहला जीरो ड्राप आउट पंचायत ” बना था। जीरो ड्रापआउट का अर्थ है उस क्षत्र में 6-14 वर्ष के बीच का कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर नहीं है। नगरीकला उत्तर पंचायत में भी अब कोई बच्चा स्कूल से बाहर नहीं है।