JHARKHAND CURRENT AFFAIRS MAY 2021 : SARKARI LIBRARY

  JPSC/JSSC/JHARKHAND GK/JHARKHAND CURRENT AFFAIRSF MAY 2021 /SARKARI LIBRARY   

JHARKHAND CURRENT AFFAIRS MAY 2021

  • किसानों के उत्पादों को बेचने हेतु मार्केट लिंकेज सिस्टम की व्यवस्था की जायेगी तथा राज्य में ही 45 बिरसा कृषि ग्राम केन्द्रों की स्थापना की जायेगी, जो एक-दूसरे से जुड़े होंगे।

झारखण्ड आंदोलनकारी आयोग 

  • झारखण्ड वनांचल आंदोलनकारी आयोग से ‘वनांचल’ शब्द को हटा लिया गया तथा अब इस आयोग को ‘झारखण्ड आंदोलनकारी आयोग’ के नाम से जाना जाएगा। 

  • यह आयोग त्रिस्तरीय होगा तथा इसके अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। 

  • आयोग के अध्यक्ष अखिल भारतीय सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी होंगे। 

  • आयोग का कार्यकाल एक वर्ष को होगा।

  • झारखण्ड राज्य के बोकारो (बालीडीह) में राज्य का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम प्रस्तावित है। 

  • राँची निवासी अभिषेक सिन्हा ने टाइम्स नाऊ द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में देश के टॉप-40 विधि विशेषज्ञों में अपनी जगह बनायी है।

  • केन्द्रीय मानव संसाधन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के समग्र शिक्षा अभियान हेतु झारखण्ड राज्य का 2154 करोड़ रूपये के बजट की सहमति प्रदान की है। 

  • केन्द्र सरकार द्वारा झारखण्ड में 3650 करोड़ रूपये की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गयी है।


सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय 

  • केन्द्र सरकार ने राज्य में संचालित ‘समर्थ आवासीय विद्यालय‘ का नाम परिवर्तित करके ‘सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय’ करने का निर्देश झारखण्ड सरकार को दिया है। 

  • झारखण्ड में कुल 20 ‘समर्थ आवासीय विद्यालय’ संचालित हैं तथा 2021-22 में पांच नये विद्यालय खोलने हेतु केन्द्र सरकार ने सहमति प्रदान की है।  इन विद्यालयों में कक्षा 1-8 तक की पढाई होती है। 

  • तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (TVNL) का ऊर्जा उत्पादन निगम में विलय किये जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। 

  • धनबाद के रहने वाले सुबोध कुमार को सीबीआई का निदेशक बनाया गया है। सुबोध कुमार महाराष्ट्र कैडर के आइपीएस अधिकारी हैं।

  • केन्द्र सरकार ने भारतमाला परियोजना के तहत ‘संबलपुर से राँची’ के बीच 147 किमी. की सड़क परियोजना को मंजूरी प्रदान की। 

  • अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी झारखण्ड की महिला फुटबॉलर संगीता सोरेन (धनबाद निवासी) की कमजोर आर्थिक स्थिति का राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया। 

  • हजारीबाग रेलवे स्टेशन को रेलवे विभाग द्वारा वाई-फाई से जोड़ा गया। यह देश में वाई-फाई से जुड़ने वाला 6000वां स्टेशन बना। 

  • झारखण्ड की महिला क्रिकेट खिलाड़ी इंद्राणी (विकेटकीपर – बल्लेबाज) का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैण्ड दौरे पर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के लिए किया गया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में तीनों फार्मेट के लिए चयनित होने वाली यह झारखण्ड की पहली महिला क्रिकेटर हैं। 

  • जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों को प्लाजमा और रक्त की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु ‘नम्या फाउंडेशन’ द्वारा ‘प्लाज्मा प्रीमियर लीग (पीपीएल)’ का आयोजन किया गया। 

  • राज्य के ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत मिनी रानी शर्मा को एसोचैम की नेशनल काउंसिल ऑन साइबर सिक्यूरिटी की ओर से ‘Cyber Influencer Awardप्रदान किया गया है। 

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में चाइल्ड केयर हेल्पलाइन शुरू किया गया। इसके द्वारा कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों की देखभाल सरकार द्वारा की जायेगी। 

  • जमशेदपुर की डॉ. प्रिया रानी को ऑस्ट्रेलिया में स्टेम एंबेस्डर चुना गया। डॉ. ऑस्ट्रेलिया की सरकार को साइंस संबंधी नीति निर्धारण में मदद करेंगी। 

  • राँची निवासी आइपीएस अधिकारी सीमांत सिंह को ‘कर्नाटक का ऑक्सीजन मैन‘ कहा जा रहा है। इन्होनें कर्नाटक के कर ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कराने हेतु 49 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर उपलब्ध कराया है। 

  • झारखण्ड के दूसरे पुलिस महानिदेशकटी.पी. सिन्हा का निधन। 

  • कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा राज्य के रिम्स व सदर अस्पताल (राँची), पीएमसीएच (धनबाद) तथा एमजीएम अस्पताल (जमशेदपुर) में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना तैयार की। चारों ऑक्सीजन प्लांट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लगाये जायेंगे। 

  • कोरोना महामारी के दौरान राज्य के अस्पतालों में बेड की बुकिंग कराने व अन्य जानकारियाँ प्रदान करने हेतु ‘अमृतवाहिनी पोर्टल’ व ‘चैटबॉट’ की शुरूआत की गयी। 

  • झारखण्ड का पहला ऑक्सीजन प्लांट खूटी जिले में लगाया गया जिसका ऑनलाइन उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा ने किया। 

  • झारखण्ड उच्च न्यायालय के पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तथा सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्या. एम. वाई. इकबाल का निधन। 

  • झारखण्ड सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान राज्य में अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु ‘संजीवनी वाहन’ की शुरूआत की। इसकी शुरूआत राँची से की गयी। 

  • कोरोना महामारी में देशभर में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने हेतु ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ द्वारा बोकारो से देश के विभिन्न भागों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की गयी। 

  • गोस्नर कॉलेज के संस्थापक /NWGEL Church के प्रथम बिशप डॉ. निर्मल मिंज का निधन। इन्हें 2017 में साहित्य अकादमी भाषा सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। मांदर वाद्ययंत्र के प्रथम प्रयोग का श्रेय भी डॉ. मिंज को जाता है। 

  • TRIFED ने सरायकेला-खरसावां के रायजामा गांव की हल्दी को देश-विदेश के बाजारों में उपलब्ध कराने हेतु पहल शुरू की है। यहां के निवासी बिना किसी उर्वरक का प्रयोग किए परंपरागत तरीके से हल्दी का उत्पादन करते हैं। 

  • टाइगर विशेषज्ञ व पद्मश्री से सम्मानित गुमला निवासी पीके सेन का दिल्ली में निधन। पीके सेन भारत सरकार के प्रोजेक्ट टाइगर के निदेशक रह चुके थे। 

  • मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में झामुमो के हफीजुल हसन ने भाजपा के गंगा नारायण सिंह को पराजित कर दिया। यह सीट झामुमो के हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद से रिक्त थी।

JPSC/JSSC/JHARKHAND GK/JHARKHAND CURRENT AFFAIRSMAY 2021 /SARKARI LIBRARY