राज्य के नीति निदेशक तत्व (Directive Principles of State Policy) राज्य नीति के निदेशक तत्वों का उल्लेख संविधान के भाग चार के अनुच्छेद 36 से 51 तक’ में किया गया है।  संविधान निर्माताओं ने यह विचार आयरलैंड के संविधान से लिया।  आयरलैंड के संविधान में इसे स्पेन के संविधान से ग्रहण किया गया था।  डॉ. भीमराव अंबेडकर ने इन तत्व को ‘विशेषता’ वाला बताया है।  मूल अधिकारों के साथ निदेशक तत्व, संविधान की आत्मा एवं दर्शन हैं।  ग्रेनविल ऑस्टिन ने निदेशक तत्व और अधिकारों को ‘संविधान की मूल आत्मा” कहा है। निदेशक तत्वों की विशेषताएं  नीतियों एवं कानूनों को प्रभावी बनाते समय राज्य इन तत्वों को ध्यान में रखेगा।  अनुच्छेद 36 के अनुसार भाग 4 में “राज्य” शब्द का वही अर्थ है, जो मूल अधिकारों से संबंधित भाग 3 में है। निदेशक तत्व भारत शासन अधिनियम, 1935 में उल्लेखित अनुदेशों के समान हैं।  इनका उद्देश्य न्याय में उच्च आदर्श, स्वतंत्रता, […]

login or Buy to access full contents. 1 Year Membership log in

राज्य के नीति निदेशक तत्व directive principle of of the state policy : SARKARI LIBRARY