30.JSSC कक्षपाल प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा – 20-03-2016

JSSC कक्षपाल प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा – 20-03-2016

1. किस जलप्रपात को गौतमधारा के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि माना जाता है कि भगवान बुद्ध ने वहां स्नान किया था? 

(A) हुण्डरू जलप्रपात

(B) जोन्हा जल-प्रपात 

(C) दशम जलप्रपात

(D) हिरनी जलप्रपात 

2. सरकार द्वारा झारखण्ड क्षेत्र स्वशासी परिषद कब बनाई गई? 

(A) 1985

(B) 1995 

(C) 1965

(D) 1955 

3. जून 3, 2015 को झारखण्ड कैबिनेट ने कौन-से मामलों का शीघ्र ट्रायल के लिए झारखण्ड विशेष न्यायालयों को अनुमोदित किया? 

(A) आतंकवाद 

(B) भ्रष्टाचार 

(C) डकैती

(D) ऋण 

4. झारखण्ड सरकार ने फरवरी, 2015 को कस्तूरबा गांधी विद्यालय (KGBV) की सभी छात्राओं को क्या प्रदान करने का निर्णय लिया? 

(A) टैबलेट 

(B) साइकिल 

(C) डेस्कटॉप 

(D) भोजन

 5. झारखण्ड के पुरुषों की सबसे सामान्य पोशाक को क्या कहा जाता है, जो कपड़े का एक ही टुकड़ा होता है?

(A) लुंगी

(B) धोती 

(C) अचकन

(D) भगवा 

6. झारखण्ड की जेल में चेतन महाजन द्वारा लिखित पुस्तक का नाम क्या था? 

(A) द बैंड बॉइस ऑफ बोकारो जेल

(B) द बोरिंग बॉइस ऑफ बोकारो जेल 

(C) द बिल्डिंग ब्लॉक्स ऑफ बोकारो जेल

(D) द बॉन्डेड वॉइस ऑफ बोकारों जेल :

7.कौन सा शहर “झारखण्ड की सांस्कृतिक राजधानी” के रूप में जाना जाता है। 

(A) राँची 

(B).देवघर 

(C) पलामू

(D) धनबाद  

8. निम्न में कौन सा वन्य जीव अभ्यारण्य झारखण्ड में स्थित है?

(A) हजारीबाग वन्यजीव अभ्यारण्य 

(B) कोलेरू वन्यजीव अभ्यारण्य 

(C) कमलांग वन्यजीव अभ्यारण्य

(D) सोनाई रूपाई वन्यजीव अभ्यारण्य 

19. ऊर्जा गंगा जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन केनिर्माण के लिए झारखण्ड ने निम्नलिखित में से किसके साथ GCA पर हस्ताक्षर किया है?

(A).गेल 

(B) रिलायंस 

(C) टाटा

(D) गेटको 

10. कौन-सा त्योहार झारखण्ड का सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक मानी जाती है और वर्ष में दो बार अर्थात मार्च और नवंबर के महीने में मनायी जाती है?

(A) दशहरा 

(B) होली 

(C) छठ

(D) दिवाली 

11. झारखण्ड के किस शहर को “झरनों का शहर” कहा जाता है? 

(A) धनबाद

(B) बोकारो 

(C) राँची

(D) पलामू 

12. देश का पहला स्वदेशी इस्पात संयंत्र के रूप में बनाया गया इस्पात संयंत्र कहाँ स्थित है। 

(A) रोची

(B) बोकारों 

(C) धनबाद 

(D) पलामू