JSSC पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा – 19-02-2017
1. झारखण्ड के छोटानागपुर में बहुत से झरने हैं। इनमें से किस जिले में उनकी संख्या सर्वाधिक है?
(A) सिंहभूम
(B) साहेबगंज
(C) गढ़वा
(D) राँची
2. धनबाद किस रेलवे क्षेत्र में आता है?
(A) उत्तर-पूर्व रेलवे, गोरखपुर
(B) पूर्वी रेलवे, कोलकाता
(C) पूर्व-मध्य रेलवे, हाजीपुर
(D) उत्तर-मध्य रेलवे, इलाहाबाद
3. झारखण्ड का सबसे ऊंचा बिंदु कौन-सा है?
(A) बोरो शिखर
(B) कंचनजंघा
(C) पारसनाथ शिखर
(D) माउंट एटना
4. राजमहल पहाड़ियों में इनमें से किस प्रकार की मृदा सर्वाधिक पायी जाती है?
(A) लैटेराइट मृदा
(B) जलोढ़ मृदा
(C) लाल मृदा
(D) काली मृदा
5. झारखण्ड की जादूगोड़ा की खान ………… के लिये प्रसिद्ध है।
(A) यूरेनियम
(B) लोहा
(C) तांबा
(D) बॉक्साइट
6. बेतला राष्ट्रीय उद्यान ………… के लिये आरक्षित है।
(A) शेर
(B) हिरन
(C) पक्षी एवं जलीय जंतु
(D) हाथी
7. झारखण्ड उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(A) पी. के. बालासुब्रमण्यम
(B) नलाभोय धिनाकर
(C) एस. जे. मुखोपाध्याय
(D) विनोद कुमार गुप्ता
8. वर्ष 1940 में रामगढ़ अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था?
(A) अबुल कलाम
(B) जे. बी. कृपलानी
(C) सीतारमैया
(D) इनमें से कोई नहीं