- सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) : सरदार उधम सिंह ने भारतीय समाज की एकता के लिए अपना नाम बदलकर राम मोहम्मद सिंह आजाद रख लिया था. जो भारत के तीन प्रमुख धर्मों का प्रतीक है.
- भगत सिंह को वो अपना गुरु मानते थे.
- जनरल डायर की 1927 में ब्रेन हेमरेज से मौत हो चुकी थी. ऐसे में उधम सिंह के आक्रोश का निशाना बना उस नरसंहार के वक़्त पंजाब का गवर्नर रहा माइकल फ्रेंसिस ओ’ ड्वायर. जिसने नरसंहार को उचित ठहराया था.
- 13 मार्च 1940 को रॉयल सेंट्रल एशियन सोसायटी की लंदन में बैठक थी. वहां माइकल ओ’ ड्वायर की गोली मारकर हत्या कर दी
- उधम को शहीद-ए-आजम की उपाधि दी गई
- 4 जून, 1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया.
- 31 जुलाई, 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई.
- 1974 में ब्रिटेन ने उनके अवशेष भारत को सौंप दिए.