पोटो हो का शहादत दिवस कब मनाया जाता है ? When is Poto Ho’s Martyrdom Day celebrated?

 Q. पश्चिमी सिंहभूम के पोटो हो का शहादत दिवस कब मनाया जाता है ? 

Q. When is Poto Ho’s Martyrdom Day celebrated?

1 जनवरी को 

  • उन्हें 1 जनवरी 1838 को जगन्नाथपुर में फांसी दी गई थी 

  • पोटो हो का जन्म जगन्नाथपुर प्रखंड के राजाबाशा  में हुआ था 

  • ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ सेरंगसिया  घाटी युद्ध के नायक है 

  • 1836 में कैप्टन विलकिंग्सन के आदेश पर ब्रिटिश सेना कोल्हान भेजी गई और नवंबर 1837 को टोटो प्रखंड के सेरंगसिया  घाटी में युद्ध हुआ 

  • जब कैप्टन आर्मस्ट्रांग के नेतृत्व में अंग्रेजी सेना सेरंगसिया  घाटी पहुंची तो आदिवासियों ने तीरों का बौछार कर दी 

  • इसमें ब्रिटिश सेना की हार हुई इसके बाद कैप्टन विलकिंग्सन ने इस विद्रोह को दबाने के लिए दमनकारी नीति अपनाया 

और 8 दिसंबर 1837 को पोटो हो और उनके साथी को गिरफ्तार किया और बिना मुकदमा चलाए फांसी दे दी