रक्षा खुफिया एजेंसी का गठन कब किया गया था ?

 Q.रक्षा खुफिया एजेंसी का गठन कब किया गया था  ? 

ANS- मार्च 2002 में

 Defense Intelligence Agency रक्षा खुफिया एजेंसी (DIA) 

भारतीय सशस्त्र बलों को रक्षा और सैन्य खुफिया सुविधा प्रदान करने और समन्वय करने के लिये ज़िम्मेदार है। 

इसका गठन मार्च 2002 में किया गया था और इसे रक्षा मंत्रालय के उचित मार्गदर्शन में प्रशासित किया जाता है। 

डीआईए के पहले महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल कमल डावर थे