भारत में रेडियो एवं एवं टेलिविजन का इतिहास
History of Radio and Television in India
रेडियो (Radio)
-
भारत में रेडियो का पहला कार्यक्रम ‘रेडियो क्लब ऑफ बम्बई’ द्वारा 1923 ई. में प्रसारित हुआ।
-
भारत में रेडियो प्रसारण का प्रारंभ 1927 ई. से हुआ।
-
1936 ई. में सरकार ने रेडियो प्रसारण को अपने नियंत्रण में ले लिया तथा इसका नाम ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) रखा गया।
-
आकाशवाणी राष्ट्रीय चैनल की शुरूआत 18 मई 1988 ई. से हुई।
टेलिविजन (Television)
-
भारत में T.V का पहला प्रसारण 15 सितम्बर, 1959 ई. को दिल्ली में हुआ।
-
समाचार बुलेटिन के साथ नियमित प्रसारण की शुरूआत 1965 ई. में हुई।
-
भारत में रंगीन T.V प्रसारण की शुरूआत 9वें एशियाई खेलों (1982, नई दिल्ली) के दौरान हुई।
-
सारे देश के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरूआत 15 अगस्त, 1984 ई. से हुई।
-
D.D लोकसभा तथा डीडी राज्य सभा की शुरूआत 14 दिसम्बर 2004 को हुई।
-
DTH सेवा की शुरूआत 16 दिसम्बर, 2004 ई. को हुई।
-
DD इंडिया (अन्तर्राष्ट्रीय चैनल) की शुरूआत 14 मार्च 1995 को हुई।
-
दूरदर्शन पर विज्ञापनों की बुकिंग 1976 ई. से आरंभ हुई।