न्यूट्रास्युटिकल (पौष्टिक-औषध) उत्पाद
(Nutraceutical products)
- न्यूट्रास्युटिकल्स खाद्य-संबंधित पदार्थ /उत्पाद हैं, जो बीमारी की रोकथाम एवं उपचार सहित स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय लाभ प्रदान करता है।
- न्यूट्रास्युटिकल, “न्यूट्रिशन” (पोषण) तथा “फार्मास्युटिकल” (दवा/औषध) शब्दों से मिलकर बना है।
- Nutraceutical = “nutrition” + “pharmaceutical” (drug/drug).
- ये स्वास्थ्य और चिकित्सा लाभ के साथ ही कुछ बीमारियों को रोकने और उनका इलाज करने में भी मदद करते हैं।
प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP-Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Pariyojana)
प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) केंद्रों में अब न्यूट्रास्युटिकल उत्पाद भी मिलेंगे।
- प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना को वर्ष NOV 2008 में भारत सरकार के ‘रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय’ के अंतर्गत कार्यरत ‘फार्मास्यूटिकल्स विभाग’ द्वारा प्रारंभ किया गया था।
- वर्ष 2015 में इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फिर से लॉन्च किया गया।
- इसका लक्ष्य ‘प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र’ के माध्यम से देश की जनता को सस्ती एवं गुणवत्ता युक्त दवाइयाँ प्रदान करना है।
-
इन जन औषधि केंद्रों को गुणवत्ता एवं प्रभावकारिता में महँगी ब्रांडेड दवाओं के समतुल्य जेनेरिक दवाओं को कम कीमतों पर उपलब्ध कराने के लिये स्थापित किया गया है।
इस परियोजना का मूल उद्देश्य है- “Quality Medicines at Affordable Prices for All”।
PMBI-Pharmaceuticals and Medical Devices Bureau of India
- PMBJP को फार्मास्युटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (PMBI-Pharmaceuticals and Medical Devices Bureau of India) द्वारा कार्यान्वित किया जाता है, जो सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत सोसायटी है।
- PMBI का गठन 2008 में किया गया था